सीतामढ़ीः विभिन्न पेंशन योजनाओं के वितरण को लेकर सरकार का उद्देश्य है कि नि:सहाय अपनी जरूरत को समय पर पूरा कर सके. किंतु ऐसा नहीं हो रहा है. पेंशन योजना का वितरण समय पर नहीं हो रहा है. इस स्थिति में दीवाली व छठ पर्व सामने रहने के कारण पेंशन राशि का नहीं मिलना नि:सहायों के साथ एक जुल्म की तरह है. पर्व के बाद राशि का मिलना ‘ का वर्षा जब कृषि सुखानी’ वाली कहावत को चरितार्थ करता है.
पेंशन राशि को लेकर टकटकी लगा कर बैठी परोहा पंचायत के मरनी देवी, जोहरा खातून, प्रमिला देवी, दशई पासवान, रामश्रेष्ठ पासवान, सत्यनारायण पासवान, विलास दास, मो तैजुब, मो याकुब, अमीना खातून, मो इस्लाम, हिया खातून, मो मजीद व किशुनमती देवी समेत दो दर्जन से ज्यादा लाभार्थियों ने बीडीओ को एक आवेदन देकर राशि वितरण की मांग की है. कहा है कि उनलोगों को अप्रैल-2013 से वृद्धा पेंशन, लक्ष्मीबाई पेंशन व नि:शक्तता पेंशन का लाभ नहीं मिला है. कहा कि गरीब, विकलांग व वृद्ध रहने के कारण उनलोगों के लिए पेंशन राशि का काफी महत्व है. पर्व सामने है, लेकिन राशि का वितरण नहीं हो रहा है.
क्या कहते हैं बीडीओ
बीडीओ अजीत कुमार ने कहा कि कुम्हरा विशनपुर व परोहा पंचायत में पेंशन राशि के वितरण के लिए 10 लाख रुपया पंचायत सचिव को उपावंटित कर दिया है. पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा.
क्या कहते हैं सचिव
पंचायत सचिव मेथुर राम ने कहा कि यह सच है कि मीटर जांच का अतिरिक्त कार्य मिलने के कारण धीमी गति से पेंशन राशि का वितरण हो रहा है. बुधवार को राशि की निकासी बैंक से हो चुकी है. कुम्हरा विशनपुर के वार्ड नंबर-8 में राशि का वितरण नहीं हुआ है. गुरुवार को परोहा पंचायत में पेंशन राशि का वितरण किया जायेगा.