24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकतंत्र का महापर्व शांतिपूर्वक संपन्न

लोकतंत्र का महापर्व शांतिपूर्वक संपन्न प्रतिनिधि, शिवहर. जिले में विधानसभा चुनाव चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हो गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राज कुमार ने बताया कि इस दौरान 57 प्रतिशत मत डाले गये. इसी के साथ 22 शिवहर विधानसभा क्षेत्र से 11 प्रत्याशी का भाग्य इवीएम में बंद हो गया. 2010 […]

लोकतंत्र का महापर्व शांतिपूर्वक संपन्न प्रतिनिधि, शिवहर. जिले में विधानसभा चुनाव चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हो गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राज कुमार ने बताया कि इस दौरान 57 प्रतिशत मत डाले गये. इसी के साथ 22 शिवहर विधानसभा क्षेत्र से 11 प्रत्याशी का भाग्य इवीएम में बंद हो गया. 2010 विधानसभा चुनाव के अपेक्षा इस बार करीब 5 प्रतिशत मतदान की बढ़ोतरी हुई है. इधर चुनाव के दौरान पुरनहिया प्रखंड के वैरिया बूथ संख्या 50 पर ग्रामीणों व पुलिस में झड़प हो गयी. पुलिस ने जहां लाठीचार्ज किया. वही ग्रामीणों ने भी जमकर हंगामा किया. ग्रामीण का आरोप था कि पुलिस पार्टी विशेष के प्रत्याशी को मदद कर रही है. जिसके कारण करीब डेढ़ घंटे तक मतदान बाधित रहा. घटना की सूचना मिलते ही डीएम ने मतदान केंद्र पर जाकर स्थिति का जायजा लिया व लोगों को समझाकर मतदान शुरू कराया. इस दौरन जब तक मतदान समाप्त नहीं हुआ डीएम व एसपी उक्त मतदान केंद्र पर कैंप डटे रहे. इस बाबत पूछे जाने पर डीएम ने कहा कि इसके बारे में निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट भेजा जायेगा. उधर शांतिपूर्ण मतदान को लेकर जिला में सुरक्षा की दृष्टि से 9 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. जिसे चुनाव बाद छोड़ दिया गया. जिले में तकनीकी खराबी के कारण कुल 11 स्थानों पर इवीएम मशीन को बदला गया. बूथ संख्या 176 मध्य विद्यालय भलुआहीं में निर्धारित समय 7 बजे से 45 मिनट बिलंब से मतदान शुरू हुआ. बूथ संख्या 249 मध्य विद्यालय रामवन में प्राचार्य द्वारा चाबी उपलब्ध नहीं करया गया था. जिसके कारण विद्यालय का ताला तोड़कर मतदान की प्रक्रिया शुरू की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें