गौर-बैरगनिया पथ जाम कर किया प्रदर्शन फोटो-19 धू-धू कर जल रही बाइक, 20 आंदोलन की रणनीति बनाते पूर्व सांसद व अन्य.नेपाल में मधेश आंदोलन 75 वें दिन भी जारीगौर-बैरगनिया मार्ग जाम कर नाकेबंदी व धरनाप्रतिनिधि, बैरगनिया. सीमावर्ती नेपाल के मधेश क्षेत्र में आंदोलन बुधवार को 75 वें दिन भी जारी रहा. रौतहट, मलंगवा, जनकपुर एवं महोतरी जिले में संयुक्त लोकतांत्रिक मधेशी मोरचा के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. गौर-बैरगनिया मार्ग पर नो-मेंस लैंड के समीप मोरचा कार्यकर्ताओं का धरना व नाकेबंदी जारी रहने से आवागमन पूरी तरह बाधित रहा. कार्यकर्ताओं ने रौतहट जिले के अलग-अलग जगहों पर तीन बाइक फूंक दिया. इस दौरान दो बाइक सवार भी जख्मी हो गया. इसकी पुष्टि डीएसपी राजेंद्र पोखरेल ने की है. आंदोलनकारियों ने बीती रात गौर-चंद्रनिगाहपुर वीरेंद्र राजमार्ग पर जयनगर के पास पेट्रोल तस्करी के आरोप में दो बाइक सवार से बाइक छीन कर आग लगा दी. चालक गरुड़ा नगरपालिका वार्ड संख्या-एक निवासी सुरेश साह एवं रामप्रवेश साह को पांव में जख्म है. आंदोलनकारियों ने कहा कि उक्त दोनों भारतीय क्षेत्र से टंकी फुल कर तस्करी के लिए ले जा रहा था. एक अन्य जगह पर भी बाइक जलाने की सूचना है. फर्जी काउंटर कर हत्या की साजिश : बबनउधर संघीय समाजवादी फोरम नेपाल के पूर्व सभासद बबन सिंह ने बैठक कर बताया कि माओवादी एवं एमाले नेता के इशारे पर स्थानीय प्रशासन फर्जी काउंटर कर उसकी हत्या करवाने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने गौर जाना छोड़ दिया है. आंदोलन को कमजोर करने के लिए उनके पीछे पुलिस को लगा दिया गया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान संविधान में मधेशी, थारु, आदिवासी, मुसलिम समेत शोषित वर्गों को उनके अधिकार से वंचित किया गया है. 250 वर्ष तक मधेश की जनता गुलामी की जिंदगी जिये हैं. गुलामी से निजात पाने के लिए छह माह तक भी आंदोलन चलता रहेगा. श्री सिंह ने कहा कि वह प्रशासन से डरने वाले नहीं है. बैठक में हाजी मैनुद्दीन, मुन्ना सिंह, राम किशोर यादव समेत दर्जनों मधेशी नेता मौजूद थे.
गौर-बैरगनिया पथ जाम कर किया प्रदर्शन
गौर-बैरगनिया पथ जाम कर किया प्रदर्शन फोटो-19 धू-धू कर जल रही बाइक, 20 आंदोलन की रणनीति बनाते पूर्व सांसद व अन्य.नेपाल में मधेश आंदोलन 75 वें दिन भी जारीगौर-बैरगनिया मार्ग जाम कर नाकेबंदी व धरनाप्रतिनिधि, बैरगनिया. सीमावर्ती नेपाल के मधेश क्षेत्र में आंदोलन बुधवार को 75 वें दिन भी जारी रहा. रौतहट, मलंगवा, जनकपुर एवं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement