बूथों पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव
पुपरी : विस चुनाव को एक नवंबर को मतदान होना है. जिला प्रशासन के स्तर से सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का आदेश दिया जा चुका है.
बावजूद अब भी कई बूथों पर पेयजल, शौचालय व बिजली की सुविधा उपलब्ध नहीं करायी जा सकी है. वैसे माना जा रहा है कि मतदान में अभी 18 दिन शेष है, प्रशासन द्वारा समस्या का समाधान कर लिया जायेगा. पुपरी प्रखंड में है 100 बूथ पुपरी प्रखंड सुरसंड विस क्षेत्र में पड़ता है.
कुल 255 बूथ है, जिसमें से 100 बूथ पुपरी प्रखंड में है. एलएम उच्च विद्यालय में दो बूथ तो चार मदरसा में सात बूथ है. एक संस्कृत पाठशाला में दो बूथ, 34 मध्य विद्यालय में 49 बूथ व 19 प्राथमिक विद्यालय में 22 बूथ है.
इधर, बताया गया था कि प्राथमिक विद्यालय निहसा में न तो शौचालय की सुविधा है और न हीं बिजली व पेयजल की सुविधा. मध्य विद्यालय भीमा मकलेश्वर व मध्य विद्यालय विक्रमपुर में बिजली की सुविधा नहीं है. मध्य विद्यालय सूर्यपट्टी व बगहासाती में शौचालय की सुविधा नदारद है.