अतिपिछड़ा वर्ग के लोग अधिकारों से वंचित : पाटिल सीतामढ़ी. राष्ट्रीय मूल निवासी अतिपिछड़ा वर्ग संघ के तत्वावधान में रविवार को स्थानीय नारायण विवाह भवन में जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय प्रचारक सुरेश पाटिल ने की. पाटिल ने कहा कि आजादी के 68 साल के बाद भी अतिपिछड़ा वर्ग के लोग मूल अधिकारों से वंचित है. इसका एकमात्र कारण है कि राष्ट्रीय स्तर पर इन वर्गों का कोई संगठन और नेतृत्व नहीं है. सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए महेंद्र प्रसाद ने कहा कि हम सभी को अपने समाज के उत्थान के लिए राष्ट्रीय स्तर का संगठन बनाना चाहिए. विशिष्ट अतिथि मुखिया राम कैलाश ठाकुर ने कहा कि संवैधानिक अधिकारों के लिए संघर्ष करने की जरूरत है. सभा का संचालन दिनेश यादव एवं धन्यवाद ज्ञापन कर्मवीर पासवान ने किया. सम्मेलन को हरिश्चंद्र पासवान, देवेंद्र प्रसाद साह, राजकुमार ठाकुर, मो जहांगीर, राजकिशोर मंडल, मैडम पाटिल, विजय सहनी, रौदी राउत, प्रेम सहनी आदि ने भी संबोधित किया. सम्मेलन के बाद राष्ट्रीय मूल निवासी अतिपिछड़ा जिला इकाई का गठन किया गया. जिसमें राम कैलाश ठाकुर को संयोजक, महेंद्र प्रसाद को सह संयोजक के अलावा देवेंद्र प्रसाद साह, मो जहांगीर, राजकुमार ठाकुर, राजकिशोर मंडल एवं बुटन सहनी को सदस्य मनोनीत किया गया.
अतिपिछड़ा वर्ग के लोग अधिकारों से वंचित : पाटिल
अतिपिछड़ा वर्ग के लोग अधिकारों से वंचित : पाटिल सीतामढ़ी. राष्ट्रीय मूल निवासी अतिपिछड़ा वर्ग संघ के तत्वावधान में रविवार को स्थानीय नारायण विवाह भवन में जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय प्रचारक सुरेश पाटिल ने की. पाटिल ने कहा कि आजादी के 68 साल के बाद भी अतिपिछड़ा वर्ग के लोग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement