17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच बीडीओ से मांगा स्पष्टीकरण

सीतामढ़ी : राशन व केरोसिन के कूपन वितरण की गति काफी धीमी होने को ले सदर एसडीओ संजीव कुमार ने सदर अनुमंडल क्षेत्र के पांच बीडीओ से स्पष्टीकरण पूछा है. साथ ही तीन दिन के अंदर लक्ष्य के अनुरूप कूपन का वितरण करा रिपोर्ट देने को कहा है. प्रखंडवार समीक्षा गुरुवार की शाम एसडीओ ने […]

सीतामढ़ी : राशन व केरोसिन के कूपन वितरण की गति काफी धीमी होने को ले सदर एसडीओ संजीव कुमार ने सदर अनुमंडल क्षेत्र के पांच बीडीओ से स्पष्टीकरण पूछा है. साथ ही तीन दिन के अंदर लक्ष्य के अनुरूप कूपन का वितरण करा रिपोर्ट देने को कहा है.
प्रखंडवार समीक्षा
गुरुवार की शाम एसडीओ ने अपने कार्यालय कक्ष में बीडीओ, एमओ, एजीएम व डोर स्टेप डिलेवरी के अभिकर्ताओं के साथ बैठक की. इसी दौरान प्रखंडवार कूपन वितरण की समीक्षा की गयी.
डुमरा, रीगा, रून्नीसैदपुर, परिहार व सोनबरसा प्रखंड में कूपन वितरण की स्थिति असंतोषजनक पायी गयी. इसे सदर एसडीओ श्री कुमार ने गंभीरता से लिया और उक्त पांचों बीडीओ सेस्पष्टीकरण पूछा. सभी बीडीओ का कहना था कि क्षेत्रीय कर्मियों की संख्या काफी कम रहने चलते वितरण में विलंब हो रहा हे.
कार्रवाई की चेतावनी दी
एमओ व एजीएम ने एसडीओ को बताया कि डोर स्टेप डिलेवरी के अभिकर्ता द्वारा पर्याप्त संख्या में वाहन उपलब्ध नहीं कराये जाने के चलते उठाव की प्रगति धीमी है. इस पर एसडीओ ने अभिकर्ता को नियमानुसार काम नहीं करने पर एकरारनामा रद्द करने की चेतावनी दी. वहीं सभी बीडीओ को यह देखने को कहा गया कि गोदामों में तौल कर डीलरों को खाद्यान्न दिया जा रहा है अथवा नहीं. निरीक्षण कर रिपोर्ट देने को कहा गया.
तीन दिनों में टें कूपन
पांचों बीडीओ को क्रमश: किसान सलाहकार, शिक्षक व इंदिरा आवास सहायक की मदद से तीन दिन के अंदर कूपन का वितरण सुनिश्चित कराने को कहा गया. आपूर्ति की समीक्षा के दौरान पाया गया कि कई प्रखंडों में खाद्यान्न के उठाव की स्थिति असंतोषजनक है.
यानी इस माह में एसएफसी गोदाम से रून्नीसैदपुर प्रखंड के 31 डीलर अब तक खाद्यान्न का उठाव नहीं कर सके हैं. वहीं, सोनबरसा के आठ, डुमरा के 29, परिहार के 10, सुप्पी के सात, रीगा व बथनाहा के पांच-पांच एवं बैरगनिया प्रखंड के एक डीलर उठाव नहीं किये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें