सुरसंड : प्रखंड के तहत श्रीखंडी भिट्ठा पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर पांच निवासी सीता सुंदर मुखिया को कुछ शरारती तत्वों ने विधान परिषद चुनाव में राजद प्रत्याशी दिलीप राय के पक्ष में वोट न देने पर जमकर पीटाई कर दी. इस बाबत पंचायत सदस्य श्री मुखिया ने श्रीखंडी भिट्ठा पूर्वी के मनोज राय व मतौना के श्याम यादव के अलावा एक अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
क्या है मामला
सात जुलाई को प्रखंड कार्यालय स्थित बूथ पर विधान परिषद चुनाव को ले मतदान चल रहा था. पंचायत सदस्य श्री मुखिया भी वोट देने जा रहे थे. रास्ते में उक्त तीनों आरोपितों ने उन्हें घेर कर राजद प्रत्याशी दिलीप राय को वोट देने का लालच दिया. श्री मुखिया द्वारा इनकार करने पर उनके साथ मारपीट की गयी और कपड़ा फाड़ दिया गया. जख्मी पंचायत सदस्य के जेब से 1500 रुपये व चेन भी छीन लिया गया.
राजद का नाम नहीं लेने पर दी धमकी
सुरसंड : श्रीखंडी भिट्ठा पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर एक निवासी नागेंद्र राय ने वार्ड नंबर पांच के सीता सुंदर मुखिया व फूल झा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने कहा कि घर से प्रखंड कार्यालय जाने के दौरान दोनों आरोपितों ने उसके गरदन में गमछा लगा कर पटक दिया. साथ ही जाति सूचक शब्द का भी प्रयोग किया गया. दोनों ने श्री राय को राजद का नाम नहीं लेने की धमकी दी. साथ हीं जेब से नगद पांच हजार व सात हजार का चेन छीन लिया.