सुरसंड : प्रखंड की सुरसंड उत्तरी पंचायत के पंचों ने सरपंच ओमनाथ प्रसाद पर मासिक व दैनिक भत्ता के भुगतान में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. कहा है कि सरपंच की इस मनमानी पर रोक नहीं लगायी गयी तो पंच के पद से इस्तीफा दे देंगे. बीडीओ से लिखित तौर पर शिकायत कर जांच करा कार्रवाई की मांग की गयी है. — क्या है पंचों का आरोप पंच संजय कुमार, सुजाता खातून, कृष्ण कुमार, बबीता देवी व सुनीता देवी समेत अन्य का कहना है कि वर्ष 14-15 के मासिक व दैनिक भत्ता में सरपंच द्वारा कटौती कर ली गयी. उन सबों को तीन-तीन हजार रुपये दिया गया. पंचों ने बीडीओ से जानकारी मांगी है कि वर्ष 2011 से 13 तक सरकार के स्तर से दैनिक व मासिक विशेष भत्ता में आवंटित राशि कितनी थी. उप सरपंच महफूज आलम ने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ग्राम कचहरी का संयुक्त खाता है. उनके बगैर हस्ताक्षर के सरपंच द्वारा 12 मई 15 को 85 हजार एवं 26 मई 15 को 25 हजार की निकासी कर ली गयी. — बीडीओ का है कहना बीडीओ पंकज कुमार दीक्षित ने बताया कि भत्ता में कटौती कर दिये जाने की शिकायत मिली है. मामले की जांच प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी परमानंद साह को सौंपी गयी है. — जांच अधिकारी की दलील जांच अधिकारी परमानंद साह ने बताया कि मासिक व दैनिक भत्ता के रूप में सरपंच द्वारा तीन-तीन हजार दिया गया है जो सही है. विशेष भत्ता व यात्रा भत्ता में आवंटन नहीं मिला है. — कहते हैं शाखा प्रबंधक स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि गलती हो सकती है. सरपंच व उप सरपंच को बुलाया गया है. दोनों से पूछताछ के बाद हीं स्थिति स्पष्ट होगी.
सरपंच की मनमानी नहीं रूकी तो देंगे इस्तीफा
सुरसंड : प्रखंड की सुरसंड उत्तरी पंचायत के पंचों ने सरपंच ओमनाथ प्रसाद पर मासिक व दैनिक भत्ता के भुगतान में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. कहा है कि सरपंच की इस मनमानी पर रोक नहीं लगायी गयी तो पंच के पद से इस्तीफा दे देंगे. बीडीओ से लिखित तौर पर शिकायत कर जांच करा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement