30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक-दूसरे के धर्म का करें आदर

सीतामढ़ीः दुर्गा पूजा व बकरीद को लेकर नगर थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक डीडीसी मनोज कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें दोनों पर्वो को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने पर विचार- विमर्श किया गया. बैठक में दर्जन से अधिक प्रस्ताव पारित कर उसे लागू भी करने का निर्णय लिया गया. प्रस्ताव में […]

सीतामढ़ीः दुर्गा पूजा व बकरीद को लेकर नगर थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक डीडीसी मनोज कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें दोनों पर्वो को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने पर विचार- विमर्श किया गया. बैठक में दर्जन से अधिक प्रस्ताव पारित कर उसे लागू भी करने का निर्णय लिया गया. प्रस्ताव में भीड़ लगा कर शराब पीने व पिलाने वालों पर कार्रवाई करने, शंकर टॉकिज रोड स्थित इस्टू हाउस मंडी के अलावा शहर के विभिन्न दुकानों पर छापामारी कर शराब पीने व पीलाने वालों को गिरफ्तार करना भी शामिल है.

बीडीओ द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर फ्लैक्स बोर्ड लगा कर अफवाह से बचने व शांति भंग करने वालों के खिलाफ सूचना देने के लिए चार-पांच प्रशासनिक अधिकारियों का संपर्क नंबर अंकित किया जायेगा. ध्वनि विस्तारक यंत्र सुबह छह बजे से रात के 10 बजे तक बजेगा. अखंड पाठ वाले पूजा स्थलों पर 15 डीसी के अंदर लाउड स्पीकर बजाने का छूट मिलेगा. कम ऊंचाई पर लगे विद्युत तार को ऊपर उठाया जायेगा. दूर्गा दल, विक्रांत दल, शक्ति अखाड़ा व राणा अखाड़ा को नोटिस भेजा जायेगा कि विसर्जन के दौरान रास्ते में बाधक न बने. डीजे बजाने के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी होगी. मेहसौल गुमटी के अंदर अवैध टेंपो पार्किग करने पर कम से कम 50 रुपये जुर्माना किया जायेगा.

डीडीसी श्री कुमार ने जन प्रतिनिधियों से कहा कि सभी धर्मो का सम्मान होना चाहिए. लफंगों का कोई धर्म नहीं होता. मौके पर सदर एसडीओ महेंद्र कुमार, सदर डीएसपी संजय कुमार, बीडीओ अजीत कुमार, इंस्पेक्टर उमेश चंद्र तिवारी, नप के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण मुरारी, नगर सभापति सुवंश राय, उप सभापति युगल किशोर प्रसाद, अनुसूचित जाति थानाध्यक्ष बीडी पासवान, अजय विद्रोही, अभिषेक मिश्र शिशु, शाहिन प्रवीण, मेहसौल ओपी प्रभारी अब्दुल गफ्फार, नगर पार्षद सरिता देवी, लक्ष्मी देवी, धनंजय कुमार, अमरनाथ गुप्ता, युगेश्वर कुमार, मनोज कुमार, रालोसपा नेता आफताब अंजुम बिहारी, कांग्रेस नेता अंजारूल हक तौहिद, डॉ मोबिनुल हक व मुखिया सत्येंद्र मिश्र मौजूद थे.

14 तक मूर्ति विसजर्न करने का निर्णय

डुमरा. प्रखंड विकास कार्यालय के सभागार में प्रखंड प्रमुख देवेंद्र साह की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, अधिकारी व गण्यमान्य लोगों की एक बैठक हुई. इसमें प्रमुख श्री साह ने आम जनता व पूजा समिति सदस्यों से पर्व के दौरान शांति व विधि-व्यवस्था बनाये रखने की अपील की.निर्णय लिया गया कि पूजा समिति के सदस्य 14 अक्तूबर तक मूर्ति का विसजर्न कर लेंगे. बैठक में पंसस जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, संतोष चौधरी, इंदल पूर्वे, स्वतंत्रता रमन पासवान, नगर पंचायत अध्यक्ष रामनंदन मंडल, पूर्व नपं अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल, डीडीसी मनोज कुमार सिंह, सदर एसडीओ महेंद्र कुमार, वरीय उप समाहर्ता कुमार विजेंद्र, बीडीओ अजीत कुमार, सीओ अशोक कुमार, डुमरा थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र ठाकु डुमरा नप के सभी वार्ड सदस्य व विभिन्न राजनीतिक दल के जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें