सीतामढ़ीः परसौनी प्रखंड के मध्य विद्यालय, ढ़ांगर के प्रधान शिक्षक राधेश्याम प्रसाद व उनकी पत्नी सह शिक्षिका रंजु कुमारी मनमानी करती है. यह शिकायत स्कूल की प्रखंड शिक्षिका सुप्रिया कुमारी ने डीएम के जनता दरबार में कर रखी है. गत दिनों डीइओ के आदेश पर डीपीओ, स्थापना उक्त शिकायत की जांच को स्कूल में पहुंचे थे. जांच में प्रधान व उनकी पत्नी दोनों बेनकाब हो गये. इसी स्कूल में प्रधान के भाई भी उत्प्रेरण केंद्र के तहत कार्यरत हैं.
शिक्षिका ही दुश्मन
सुप्रिया ने डीएम को बताया है कि शिक्षिका रंजू कुमारी उसके साथ अभद्र व्यवहार करती है. पति से जोड़ कर मानसिक यातना देती है. पानी पीने के लिए ग्लास लेने पर रोकती है. कुरसी पर बैठने पर आना- कानी करती है.
पति हैं प्रधान, उसका चलेगा
सुप्रिया का आरोप है कि रंजू द्वारा यह कहा जाता है कि उसके पति स्कूल में प्रधान शिक्षक हैं. स्कूल में उसका राज चलेगा. दोनों मिल कर सुप्रिया को अधिक बच्चों की उपस्थिति बनाने का दवाब डालते हैं. डीपीओ की जांच में उक्त तमाम आरोपों की पुष्टि हुई. शिक्षिकाओं ने डीपीओ के समक्ष प्रधान व उनकी पत्नी सह शिक्षिका की मनमानी की बात स्वीकार की.
एमडीएम में अनियमितता
डीपीओ ने पाया कि अधिक बच्चों की उपस्थिति बना एमडीएम की राशि की अवैध निकासी की गयी है. चार शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर मिले. कक्षा संचालन तालिका में प्रधान का नाम नहीं था. डीपीओ को टीएलएम का पंजी नहीं दिखाया गया.