201001 कप देकर पुरस्कृत करते अतिथि शिवहर: जिला मुख्यालय स्थित कैरियर कोचिंग सेंटर परिसर में प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मैट्रिक में जिले में 422 अंक प्राप्त कर जिला में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा प्रशंसा को कप देकर पुरस्कृत किया गया. सेवानिवृत्त शिक्षक राम हृदय सिंह ने कप प्रदान किया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जिले की बेटियां लड़कों से अलग पहचान बना रही है. शिक्षा के साथ संस्कार भी विकसित हो रहा है. घर की चहारदीवारीमें रहने वाली बेटियों ने शिक्षा के क्षेत्र में अपने पहचान बनाने लगी है. बहुमुखी प्रतिभा संपन्न प्रशंसा ने जिला टॉपर से मात्र एक अंक से पिछड़ गयी. किन्तु इसकी योग्यता विलक्षण है. अधिवक्ता रानी गुप्ता ने महिलाओं की समाजिक स्थिति को रेखांकित किया. कहा तब तक मत रुको, जब तक लक्ष्य को प्राप्त न कर लो. प्रशंसा की मां सीमा कुमारी शिक्षिका हैं जबकि पिता नवीन कुमार ठाकुर प्रोफेसर हैं. गलतियों से सीख लें पुरस्कार प्राप्त करने के बाद प्रशंसा ने कहा कि अपनी गलतीयों से घबरायें नहीं बल्कि सीख लें. गुरुजनों से सही उतर जानें व निरंतर सीखने के लिए प्रयत्नशील रहे. जिज्ञासा, मेहनत,व दृढ़ इच्छा शक्ति से ही मंजिल मिलती है. मौके पर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अन्य छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया. शिक्षक गोपाल साह, राज कुमार प्रसाद. दिनेश कुमार, अशोक कुमार,विनोद कुमार, अमित कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किये.
BREAKING NEWS
बेटियां बना रही लड़कों से अलग पहचान
201001 कप देकर पुरस्कृत करते अतिथि शिवहर: जिला मुख्यालय स्थित कैरियर कोचिंग सेंटर परिसर में प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मैट्रिक में जिले में 422 अंक प्राप्त कर जिला में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा प्रशंसा को कप देकर पुरस्कृत किया गया. सेवानिवृत्त शिक्षक राम हृदय सिंह ने कप प्रदान किया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement