सीतामढ़ीः मेहसौल ओपी क्षेत्र के श्री कृष्ण नगर मुहल्ले में पत्नी के बचाव में आये युवक को उसके पिता ने बैट से मार कर मौत के घाट उतार दिया. मारपीट में बुरी तरह घायल स्व धर्मेद्र चौधरी की विधवा सुशीला देवी द्वारा एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में इलाज के दौरान होश आने पर अहियापुर(मुजफ्फरपुर) थाना पुलिस के सामने दर्ज बयान में उक्त खुलासा हुआ है. उक्त बयान के आधार पर नगर थाने की पुलिस ने गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज किया है.
पीड़िता ने पुलिस के समक्ष बताया है कि तीन सितंबर को साढ़े सात बजे उसके ससुर विश्वनाथ चौधरी, सास गायत्री देवी, देवर अनिल कुमार एवं सुनील कुमार जान मारने की नीयत से उसे आंगन में पटक दिया तथा गला दबाने का प्रयास किया. उसे मरा हुआ समझ कर सभी चले गये, इतने में उसका पति स्व धर्मेद्र चौधरी बचाव में आया तो उसके ससुर(धर्मेद्र के पिता) क्रिकेट के बैट से उसे बेरहमी से पीटने लगा. इस दौरान बैट से सिर पर गंभीर चोट लगा और उसकी मौत हो गयी.