24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गायत्री ने पति के लिए मांगी दया व दुआ

फोटो नंबर- 15 बैठक में मौजूद ग्रामीण — सजायाफ्ता विधायक राम नरेश यादव की पत्नी ने किया भ्रमण सोनबरसा : समाहरणालय गोली कांड में सजा पाये क्षेत्रीय विधायक रामनरेश यादव की पत्नी गायत्री देवी ने कहा है कि जनहित में मुंह खोलने वालों को सजा मिल गयी और गोली चलाने वाले व गोली चलाने का […]

फोटो नंबर- 15 बैठक में मौजूद ग्रामीण — सजायाफ्ता विधायक राम नरेश यादव की पत्नी ने किया भ्रमण सोनबरसा : समाहरणालय गोली कांड में सजा पाये क्षेत्रीय विधायक रामनरेश यादव की पत्नी गायत्री देवी ने कहा है कि जनहित में मुंह खोलने वालों को सजा मिल गयी और गोली चलाने वाले व गोली चलाने का आदेश देने वाले बाहर हैं. सोमवार को गायत्री देवी प्रखंड के परछहियां गांव स्थित सलेश स्थान परिसर में ग्रामीणों के साथ बैठक की. लोगों से दया व दुआ मांगी ताकि उनके पति को हाई कोर्ट से न्याय मिल सके. कहा कि उनके पति क्षेत्र के विकास के लिए संघर्षशील रहे हैं. उन्होंने परिहार विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछा दिया. उनकी कोशिश से हीं फरछहिंया विद्युत सब स्टेशन चालू हुआ. — विभिन्न गांवों का भ्रमण वहां के बाद गायत्री देवी प्रखंड के जय नगर, हरिपुर व बसतपुर समेत अन्य कई गांवों के लोगों से मिल पति के लिए दया व दुआ मांगी. मौके पर आशुतोष कुमार, सुरेश पटेल, देवेंद्र दास, अंकुर, सोनेलाल महतो, राम छबिला मुखिया, रामबाबू सिंह, कारी राय, दिनेश सिंह व सूरज ठाकुर समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें