22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 पूर्व पैक्स अध्यक्षों पर गबन की प्राथमिकी

पुपरी. सहकारिता बैंक की पुपरी शाखा के प्रबंधक प्रशांत कुमार ने बाजपट्टी प्रखंड के आठ एवं पुपरी, चोरौत व नानपुर प्रखंड के एक-एक पूर्व पैक्स अध्यक्षों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उक्त लोगों पर वर्ष 2012-13 में धान खरीद के लिए बैंक से प्राप्त ऋण को नहीं लौटा कर गबन कर लेने का आरोप है. […]

पुपरी. सहकारिता बैंक की पुपरी शाखा के प्रबंधक प्रशांत कुमार ने बाजपट्टी प्रखंड के आठ एवं पुपरी, चोरौत व नानपुर प्रखंड के एक-एक पूर्व पैक्स अध्यक्षों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उक्त लोगों पर वर्ष 2012-13 में धान खरीद के लिए बैंक से प्राप्त ऋण को नहीं लौटा कर गबन कर लेने का आरोप है. आरोपित व गबन की राशि बाजपट्टी प्रखंड के मदारीपुर के पूर्व अध्यक्ष नेसार अहमद पर 329160 रुपये बकाया है, जबकि माधोपुर के अशोक कुंवर पर 221226, पटदौरा के प्रवीण कुमार पर 670267, मधुबन बसहा पश्चिमी के सुरेंद्र राय पर 747380, बाजितपुर के वसंत कुमार पर 747344, मधुबन बसहा पूर्वी के परवेज आलम पर 840332, वन गांव दक्षिणी के सुधीर कुंवर पर 760933, हुमायूपुर के अरुण कुमार श्रीवास्तव पर 457939, पुपरी प्रखंड के झझिहट के रामचंद्र मंडल पर 351286, चोरौत प्रखंड के यदुपट्टी के श्याम कुमार चौधरी पर 68756 एवं नानपुर के कुरहर के कामेश्वर प्रसाद गौर पर 431229 रुपये बकाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें