Advertisement
दो बच्चियों को चुराते पकड़ा गया
सीतामढ़ी : मेहसौल ओपी अंतर्गत बाजार समिति के समीप शुक्रवार की रात एक शादी समारोह के दौरान दो बच्ची को एक साथ चुराने की कोशिश करते एक को पकड़ लिया गया. उक्त युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के चक महिला गांव के सुनील राम के रूप में की गयी है. लोगों ने उक्त युवक […]
सीतामढ़ी : मेहसौल ओपी अंतर्गत बाजार समिति के समीप शुक्रवार की रात एक शादी समारोह के दौरान दो बच्ची को एक साथ चुराने की कोशिश करते एक को पकड़ लिया गया. उक्त युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के चक महिला गांव के सुनील राम के रूप में की गयी है. लोगों ने उक्त युवक की धुनाई करने के बाद मेहसौल ओपी प्रभारी मो अलाउद्दीन के हवाले कर दिया.
शातिर तरीके से चोरी का प्रयास
शिवहर जिले के तरियानी प्रखंड के सरवरपुर गांव के अनिल कुमार अपनीपत्नी व दो पुत्री अनुपम व अनामिका के साथ उक्त शादी समारोह में शामिल होने आये थे. दोनों बच्ची की उम्र छह-सात वर्ष है.
उक्त चोर ने बरामदा पर सोये दोनों बच्चियों को उठा कर अलग ले गया और कंबल से ढक दिया. यह करने के पूर्व उसने बिजली ऑफ कर दिया था. परिजन जब दोनों बच्ची को गायब पाये तो उसकी खोजबीन शुरू की. देखा कि बाहर में अंधेरे में दोनों बच्ची को कंबल से ढक कर उसके समीप यह चोर बैठा हुआ है. लोगों ने चोर को पकड़ कर पिटाई कर दी.
पुलिस को बेचन की तलाश
ओपी प्रभारी अलाउद्दीन की पूछताछ में सुनील राम ने बताया कि वह मोरसंड के बेचन तिवारी के कहने पर बच्चियों की चोरी करने गया था. बार-बार की पूछताछ में बताया कि बेचन तिवारी बच्चों को शायद नेपाल की ओर ले जाता है. इससे पूर्व वह भवदेपुर में एक साइकिल की चोरी में जेल गया था. उसके साथ बेचन तिवारी भी जेल गया था. सुनील ने पुलिस को बताया कि बेचन तिवारी दाढ़ी बढ़ा कर साधु के वेश में रहता है.
वह शहर के मठ-मंदिरों पर रहता है. इसी बीच, पुलिस को पता लगा कि बेचन तिवारी मोरसंड का नहीं, बल्कि सुरसंड थाना क्षेत्र के रधाउर गांव का रहने वाला है. बेचन का सुराग हाथ लगने पर ओपी प्रभारी ने रिंग बांध के नीचे पीली कुटी मंदिर व अन्य मंदिरों में तुरंत छापामारी की, पर बेचन पकड़ में नहीं आ सका.
ओपी प्रभारी ने बताया कि बेचन को शीघ्र पकड़ लिया जायेगा. पता लगाने की कोशिश की जायेगी कि गिरोह में कितने सदस्य हैं और इससे पूर्व गिरोह ने चोरी की कितनी घटनाओं को अंजाम दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement