बथनाहा : प्राकृतिक आपदा से फसल व घरों की हुई क्षति की जांच शुरू कर दी गयी है. बीडीओ बसंत कुमार सिंह ने शुक्रवार को पंथपाकर, हरनहिया व मझौलिया समेत अन्य पंचायतों में तूफान से गिरे आवासीय घरों का मुआयना किया. बताया कि अधिक घर नहीं गिरा है. वैसे घरों का खपड़ा, एस्बेस्टस व चदरा को बड़ी मात्रा में नुकसान पहुंचा है. — इनको हुई है क्षति बताया कि पंथ पाकर में रामजी सिंह का मवेशी घर, मैवी में रामबाबू राउत, शाहपुर में रघुनाथ महतो, नरहां में सुनील पासवान व मझौलिया में राम आशीष का घर तूफान में गिर गया. — फसल क्षति का सर्वे इधर, प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामबली महतो ने बताया कि सभी 21 पंचायतों में फसल क्षति का सर्वे कराया जा रहा है. सर्वे में किसान सलाहकार समेत सभी विभागीय कर्मियों को लगाया गया है. किसानों से आवेदन लिया जा रहा है. आवेदन के आधार पर किसान सलाहकार खेत का मुआयना कर रहे हैं. श्री महतो ने माना कि गेहूं की बाली में कम दाना आने से उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. अधिकांश किसानों का 33 फीसदी से अधिक का नुकसान है.
फसल व घरों की क्षति की जांच शुरू
बथनाहा : प्राकृतिक आपदा से फसल व घरों की हुई क्षति की जांच शुरू कर दी गयी है. बीडीओ बसंत कुमार सिंह ने शुक्रवार को पंथपाकर, हरनहिया व मझौलिया समेत अन्य पंचायतों में तूफान से गिरे आवासीय घरों का मुआयना किया. बताया कि अधिक घर नहीं गिरा है. वैसे घरों का खपड़ा, एस्बेस्टस व चदरा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement