— कीटनाशक खाने से विवाहिता की मौत — शव को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए — मृतका की मां ने कहा, कीटनाशक से हुई मौत रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के हरसिंगपुर गांव में गुरुवार को एक विवाहिता की मौत कीटनाशक दवा खाने से हो गयी. पुलिस ने मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतका 23 वर्षीया नयन तारा देवी की मां शीला देवी के बयान पर एक यूडी केस दर्ज किया गया है. शीला देवी के अनुसार, वर्ष 2009 में उसकी पुत्री तारा देवी की शादी थाना क्षेत्र के हरसिंगपुर निवासी सत्यनारायण साह के पुत्र अशोक साह के साथ से हुई. शादी के बाद वह अपने पति के साथ ससुराल में ही रह रही थी. नयन तारा छ: माह की गर्भवती थी. उसका एक पुत्र रवि चार वर्ष का है. शीला देवी नानपुर थाना क्षेत्र के धाधी सिरसी गांव की रहने वाली है. वह घर पर थी कि सुबह में दामाद अशोक साह ने मोबाइल फोन पर कॉल कर बताया कि नयन तारा देवी ने गलती से आलमारी पर रखे दवा की जगह कीटनाशक खा ली है. तुरंत शीला अपनी पुत्री नयन तारा देवी के ससुराल हरसिंगपुर पहुंची. शीला ने कहा कि काफी उपाय के बाद भी उसकी पुत्री नयन तारा दम तोड़ दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विमल कुमार सिंह अनि उमा कांत सिंह के साथ हरसिंगपुर पहुंचे जहां जानकारी मिली कि शव को दाह संस्कार के लिए श्मशान घाट ले जाया गया है. पुलिस ने श्मशान से शव को बरामद कर लिया.
BREAKING NEWS
पुलिस ने श्मशान से विवाहिता का शव उठाया
— कीटनाशक खाने से विवाहिता की मौत — शव को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए — मृतका की मां ने कहा, कीटनाशक से हुई मौत रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के हरसिंगपुर गांव में गुरुवार को एक विवाहिता की मौत कीटनाशक दवा खाने से हो गयी. पुलिस ने मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement