24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिन थाना में कैंप करेंगे इंस्पेक्टर

फोटो-27 बैठक करते आइजी एवं 28 मौजूद पुलिस अधिकारी — आइजी ने समीक्षा बैठक में दिये कई निर्देश– कहा, टॉप टेन अपराधियों की सूची बनाये थानाध्यक्ष– टॉप टेन कुर्की जब्ती मामलों को अद्यतन करने का निर्देशसीतामढ़ी : अब पुलिस अंचल के इंस्पेक्टर संबंधित थाना में सप्ताह में तीन दिन कैंप करेंगे. इस दौरान वह न […]

फोटो-27 बैठक करते आइजी एवं 28 मौजूद पुलिस अधिकारी — आइजी ने समीक्षा बैठक में दिये कई निर्देश– कहा, टॉप टेन अपराधियों की सूची बनाये थानाध्यक्ष– टॉप टेन कुर्की जब्ती मामलों को अद्यतन करने का निर्देशसीतामढ़ी : अब पुलिस अंचल के इंस्पेक्टर संबंधित थाना में सप्ताह में तीन दिन कैंप करेंगे. इस दौरान वह न सिर्फ गश्ती करेंगे, बल्कि थानाध्यक्ष के साथ मिल कर अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान भी चलायेंगे. उक्त निर्देश मुजफ्फरपुर क्षेत्र के आइजी पारसनाथ ने दिया है. वह शनिवार को एसपी कार्यालय में पुलिस अधिकारियों के साथ कांडों की समीक्षा बैठक कर रहे थे. आइजी ने कहा कि प्रत्येक थानाध्यक्ष जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची तैयार करें तथा इसके अनुरूप कार्रवाई करें. अपराध नियंत्रण के लिए ऐसा प्रयोग बहुत आवश्यक है. उन्होंने टॉप टेन कुर्की जब्ती की सूची भी अद्यतन रखने का निर्देश दिया है. समीक्षा बैठक में उन्होंने थानावार समीक्षा की तथा खास तौर पर कांड के अनुसंधान के दिशा में की गयी कुछ कार्रवाई पर संतोष जताया तथा लंबित केस के अनुसंधान में देरी के लिए पुलिस अफसरों की खिंचाई भी की. उन्होंने एसपी हरि प्रसाथ एस से थानाध्यक्षों एवं सर्किल इंस्पेक्टर को केस के पर्यवेक्षण को लेकर जरूरी होमवर्क देने को कहा. उन्होंने कहा कि वह प्रत्येक माह कांडों का स्वयं समीक्षा करेंगे. बैठक में एसपी के अलावा, अपर पुलिस अधीक्षक सत्य नारायण कुमार, सदर डीएसपी एमएन उपाध्याय, बेलसंड डीएसपी द्वारिका पाल, पुपरी डीएसपी शैशव यादव, रून्नीसैदपुर इंस्पेक्टर विमल कुमार सिंह, नगर इंस्पेक्टर गोरख राम, नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद, डुमरा थानाध्यक्ष छोटन कुमार समेत सभी थानाध्यक्ष व ओपी प्रभारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें