पुपरी, सीतामढ़ीः प्रखंड की भिट्ठा धरमपुर पंचायत के मध्य विद्यालय, दीनदयाल नगर, डुम्हारपट्टी के भंडार गृह का ताला तोड़ कर असामाजिक तत्वों ने चावल, दाल, तेल व मसाले में कीटनाशक मिला दिया. उन्होंने भंडार गृह में ही कीटनाशक की खाली बोतल फेंक दी थी. सूचना के बाद प्रशासन ने फोरेंसिक जांच के लिए सैंपल लेने के बाद भंडार गृह को सील कर दिया है. वैसे प्रारंभिक जांच में उक्त कीटनाशक को खतरनाक किस्म का बताया गया है.
एसडीओ अखिलेश कुमार सिंह ने नयी सामग्री की आपूर्ति तक एमडीएम बनाने पर रोक लगा दी है. रविवार को प्रधान शिक्षिका बेबी कुमारी स्कूल में बन रहे भवन का मुआयना करने गयी थीं. इस दौरान उन्होंने देखा कि भंडार गृह का ताला टूटा हुआ है. चावल बिखरे हैं. तेल की शीशी से फेन व दरुगध निकल रहा है. वहीं कमरे में ही कीटनाशक की खाली बोतल मिली. बोतल पर ‘टॉप क्लोरर’ लिखा है. प्रधान शिक्षिका ने इसकी सूचना तुरंत एसडीओ, बीडीओ , बीइओ, प्रखंड प्रमुख, थानाध्यक्ष व पीएचसी प्रभारी को दी.
-जांच को बुलाये गये वैज्ञानिक
अधिकारियों ने कीटनाशक की जांच के लिए कृषि विज्ञान केंद्र, सीतामढ़ी के वैज्ञानिक डॉ किंकर कुमार व एसएमएस रवि रंजन को बुलाया. दोनों ने बताया कि यह उच्च क्वालिटी का जहरीला कीटनाशक है, जिसका असर कुछ ही मिनटों में पड़ता है.
बच्चे बीमार, बड़े पर असर नहीं
शनिवार को जहानाबाद के नोनही मठ स्कूल के दर्जनों बच्चों ने चापाकल का पानी पीने के बाद पेट दर्द की शिकायत की, सबों को अस्पताल में भरती कराया गया. बाद में मुखिया, सरपंच सहित कई ग्रामीणों ने उसी चापाकल का पानी पीया, पर उन्हें कोई पेट दर्द नहीं हुआ.