— कंडक्टर की पिटाई से बस चालक आक्रोशित सुरसंड : सुरसंड-भिट्ठामोड़ एनएच 104 पर चांदनी चौक के समीप कंडक्टर की पिटाई से आक्रोशित बस चालक ने एनएच पर बस लगा कर जाम कर दिया. इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना मिलने पर भिट्ठा ओपी प्रभारी नवनीत कुमार, अवर निरीक्षक जलधर पासवान व पैक्स अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जाम स्थल पर पहुंचे और समझा-बुझा कर जाम समाप्त कराया. — छात्रों ने कंडक्टर को पीटा बताया गया है कि शनिवार को कुछ छात्र सिद्धि विनायक नामक बस नंबर बीआर 30 पी- 5057 से मधुबनी जिले के गंगौर गांव स्थित अपने रिश्तेदार के यहां गये थे. किराया को ले बस कंडक्टर विनोद साह से छात्रों की बहस हुई. उसके बाद मारपीट हुई. रविवार को सभी छात्र उसी बस से अपने गांव चांदनी चौक पहुंचे और बस को रोक कर चालक व कंडक्टर की जम कर पिटाई कर दी. इधर, पैक्स अध्यक्ष श्री यादव ने डीजल का दाम घटने के बावजूद बस का किराया कम नहीं होने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. बताया है कि बस कर्मियों द्वारा मनमाना किराया वसूल किये जाने के कारण ऐसी घटनाएं बढ़ रही है.
BREAKING NEWS
एनएच पर बस लगा कर किया जाम
— कंडक्टर की पिटाई से बस चालक आक्रोशित सुरसंड : सुरसंड-भिट्ठामोड़ एनएच 104 पर चांदनी चौक के समीप कंडक्टर की पिटाई से आक्रोशित बस चालक ने एनएच पर बस लगा कर जाम कर दिया. इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना मिलने पर भिट्ठा ओपी प्रभारी नवनीत कुमार, अवर निरीक्षक जलधर पासवान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement