23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत सदस्य के 18 पद को उप चुनाव

फोटो नंबर- 3 — मृत्यु होने से 11 पद है रिक्त सीतामढ़ी : जिले के 11 प्रखंडों में पंचायत सदस्य के 18 पदों के लिए उप चुनाव होना है. हालांकि रिक्त पदों की संख्या बढ़ भी सकती है. जिला प्रशासन के स्तर से सभी बीडीओ से 31 दिसंबर तक रिक्त हुए पदों की सूची मांगी […]

फोटो नंबर- 3 — मृत्यु होने से 11 पद है रिक्त सीतामढ़ी : जिले के 11 प्रखंडों में पंचायत सदस्य के 18 पदों के लिए उप चुनाव होना है. हालांकि रिक्त पदों की संख्या बढ़ भी सकती है. जिला प्रशासन के स्तर से सभी बीडीओ से 31 दिसंबर तक रिक्त हुए पदों की सूची मांगी गयी है. — मृत्यु से पद रिक्त संबंधित पंचायत सदस्य की मृत्यु होने के चलते 11 पद रिक्त हंै, जिसमें रीगा प्रखंड की सिरौली प्रथम पंचायत के वार्ड नंबर-13 व महिसार पंचायत के वार्ड नंबर-एक, मेजरगंज प्रखंड की खैरवा पंचायत के वार्ड नंबर-11, परिहार प्रखंड की धरहरवा-सहजौली पंचायत के वार्ड नंबर-आठ, सुप्पी प्रखंड की ससौला पंचायत के वार्ड नंबर-14, बैरगनिया प्रखंड की बेलगंज पंचायत के वार्ड नंबर-11, बाजपट्टी प्रखंड की रतवारा पंचायत के वार्ड नंबर-3 व बाजितपुर पंचायत के वार्ड नंबर-11, सुरसंड प्रखंड की कुम्मा पंचायत के वार्ड नंबर-आठ, पुपरी प्रखंड की बछारपुर पंचायत के वार्ड नंबर-13 व चोरौत प्रखंड की चोरौत पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर-दो के पंचायत सदस्य के पद रिक्त हंै. — त्याग पत्र देने से पद रिक्त पद से त्याग पत्र देने से पांच पंचायत सदस्य का पद रिक्त है. सुप्पी प्रखंड की अख्ता उत्तरी पंचायत के वार्ड नंबर-छह व कोठिया राय पंचायत के वार्ड नंबर-पांच, बैरगनिया प्रखंड की पताहीं पंचायत के वार्ड नंबर-14, बोखड़ा प्रखंड की बनौल पंचायत के वार्ड नंबर-छह, चोरौत प्रखंड की बर्री-बेहटा पंचायत के वार्ड नंबर-2 व बेलसंड प्रखंड की जाफरपुर पंचायत के वार्ड नंबर-3 के पंचायत सदस्य का पद रिक्त है. वहीं रून्नीसैदपुर प्रखंड की गुरुदह उर्फ गौस नगर पंचायत के वार्ड नंबर-15 का पद रिक्त है. इस वार्ड से गत चुनाव में किसी ने नामांकन का परचा दाखिल नहीं किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें