22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि को जल संरक्षण जरूरी : डीएम

फोटो नंबर- 32 दीप प्रज्वलित करते डीएम व अन्य शिवहर : स्थानीय गांधी भवन में हमारा जल-हमारा जीवन विषयक जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर डीएम ने कहा कि जिले के लोगों के जीविका का मुख्य साधन कृषि है. ऐसे […]

फोटो नंबर- 32 दीप प्रज्वलित करते डीएम व अन्य शिवहर : स्थानीय गांधी भवन में हमारा जल-हमारा जीवन विषयक जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर डीएम ने कहा कि जिले के लोगों के जीविका का मुख्य साधन कृषि है. ऐसे में बढ़ती हुई आबादी व कम होती जा रही कृषि योग्य भूमि के दोहरे दबाव को कम करने के लिए उत्पादकता को बढ़ाना जरूरी है. इसके लिए जल संरक्षण व जल प्रबंधन जरूरी है. जिले में एक जल ग्राम का चयन किया जायेगा. — भू-गर्भीय जल श्रोत में कमीडीडीसी अशोक कुमार सिंह ने जल के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि जिले का एक प्रोफाइल तैयार किया जायेगा, जिसमें उपलब्ध जल के श्रोत, आपूर्ति में कठिनाई समेत विभिन्न बिंदुओं पर प्राप्त सुझाव पर गौर किया जायेगा. जिला समन्वयक मंगलम कुमार सिंह ने कहा कि भू-गर्भीय जल श्रोत में कमी होती जा रही है. पीने योग्य जल 0.3 प्रतिशत हीं रह गया है. जानकारों की माने तो अगले कुछ वर्षों में जल के लिए विश्व युद्ध की संभावना बन रही है. मौके पर बागमती के कार्यपालक अभियंता राजेंद्र प्रसाद, सहायक अभियंता शंभु प्रसाद, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता विष्णु उरांव व कनीय अभियंता राजेंद्र प्रसाद जायसवाल समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें