17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

65 स्वयं सहायता समूह को ऋण स्वीकृत

फोटो नंबर-38, कैंप में मौजूद प्रबंधक व अन्य पुपरी : जीविका कार्यालय प्रांगण में स्वयं सहायता समूह के वित्तीय समावेश कार्यक्रम के तहत बुधवार को मेगा क्रेडिट कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में 65 स्वयं सहायता समूह के बीच 32,50000 का ऋण स्वीकृत किया गया. प्रखंड परियोजना प्रबंधक आशुतोष कुमार ने समूह का समेकित […]

फोटो नंबर-38, कैंप में मौजूद प्रबंधक व अन्य पुपरी : जीविका कार्यालय प्रांगण में स्वयं सहायता समूह के वित्तीय समावेश कार्यक्रम के तहत बुधवार को मेगा क्रेडिट कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में 65 स्वयं सहायता समूह के बीच 32,50000 का ऋण स्वीकृत किया गया. प्रखंड परियोजना प्रबंधक आशुतोष कुमार ने समूह का समेकित विकास के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही मुर्गी पालन, स्वच्छता व साक्षरता की जानकारी दी. उन्होंने स्वच्छता व साक्षरता के माध्यम से स्वस्थ व जागरूक होने की बात कही. कहा कि एक समूह के बीच 30 से 150 मुर्गियों के चूजे व तीन बकरी दी जाती है. महिलाओं को स्वाबलंबी बना कर हीं विकसित बिहार बनाया जा सकता है. उन्होंने पूरे राज्य में जिलास्तर पर कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र की जानकारी भी दी. मौके पर परियोजना प्रबंधक सुवीर झा, अमित कुमार, जितेंद्र कुमार, विनोद कुमार, एपीओ रीता देवी, कामनी देवी समेत कई बैंक के समन्वयक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें