फोटो-36 शिविर में चिकित्सक व अन्यसीतामढ़ी . डुमरा प्रखंड के भीसा हॉल्ट स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को एकदिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में पांच सौ से अधिक रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की गयी तथा नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया. यूथ रेडक्रॉस के सचिव प्रो राजकुमार गुप्ता ने बताया कि उनकी टीम के द्वारा 150 से अधिक रोगियों की जांच कर दवा दी गयी. यूथ रेडक्रॉस की टीम में डॉ जयमंगल सिंह, मनोज प्रसाद और सहायक मधुरेश कुमार शामिल थे. डॉ राजीव रौशन ने 100 से अधिक रोगियों की जांच कर दवा दी. डॉ पुनीत कुमार ने 50 से अधिक रोगियों की आंखों की जांच की, जिसमें 14 मोतियाबिंद के रोगियों के नि:शुल्क ऑपरेशन की घोषणा की. डॉ पवन कुमार ने 110 एवं डॉ मनोज कुमार ने 130 रोगियों की जांच की. डॉ अशोक कुमार ने भी रोगियों को दवा उपलब्ध कराया. इस अवसर पर आश्रम के आचार्य परिपूर्णानंद अवधूत, देवानंद अवधूत, आनंद जाहनवी ने बताया कि संस्था हमेशा पीडि़त मानवता की सेवा में तत्पर रहती है.
पांच सौ रोगियों की नि:शुल्क जांच
फोटो-36 शिविर में चिकित्सक व अन्यसीतामढ़ी . डुमरा प्रखंड के भीसा हॉल्ट स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को एकदिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में पांच सौ से अधिक रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की गयी तथा नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया. यूथ रेडक्रॉस के सचिव प्रो राजकुमार गुप्ता ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement