सुरसंड . प्रखंड अंतर्गत एसएसबी के नवाही गांव स्थित एसएसबी कैंप के समीप जवानों ने तंबाकू लदा एक पिक -अप वैन को पकड़ा. हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद वैन को पकड़ा जा सका.
चालक की कार्यशैली से जवानों को लगा था कि वैन पर अवैध समान लदा हुआ है, पर जब वैन को पकड़ा गया और कागजात की जांच की गयी तो उस पर लदा तंबाकू वैध पाया गया. बाद में उसे मुक्त कर दिया गया. वैन पर बीड़ी में उपयोग होने वाला 60 बोरा तंबाकू लदा था. चालक मधुबनी जिला के जयनगर का रहने वाला मो शमीम था.
मामले की जांच को सहायक कमांडेट प्रवीण कुमार भी भिट्ठा पहुंचे थे. एसएसबी के कंपनी इंचार्ज एसएन वर्मा ने बताया कि सोमवार की सुबह चार बजे कोरियाही के समीप नाका लगाया गया था. जयनगर से बैरगनिया जा रहे पिक-अप नंबर-बीआर06जीए/7219 को रोकने की कोशिश की गयी, लेकिन चालक नहीं रोका. तब भिट्ठा एसएसबी कैंप को सूचना दी गयी. यहां भी जवानों के रोकने पर चालक वैन को नहीं रोका. इसकी सूचना मिलने पर नवाही कैंप के इंचार्ज तारा चंद्र वैन को रोक पाने में सफल हो गये. उसे भिट्ठा कैंप पर लाया गया और जांच में पाया गया कि वैट चुकता कर तंबाकू का बिल कटा है. तब तंबाकू समेत वैन को छोड़ दिया गया.