फोटो नंबर-28 पुलिस गिरफ्त में युवक रेल प्रतिनिधि — पकड़ा गया युवक बाइक चोरी का मास्टर माइंड निकला– एजाज ट्रैक्टर भी चोरी कर बेच चुका हैसीतामढ़ी : स्थानीय जीआरपी ने बुधवार को चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान स्टेशन के प्रतीक्षालय से एक युवक फरार होने की कोशिश की, जिसे एएसआइ वसीम खां ने पकड़ लिया. पुलिस की पूछताछ में युवक ने अपना नाम मो एजाज अहमद बताया. वह डुमरा थाना क्षेत्र के केथरिया गांव के अताउल रहमान का पुत्र है. रेल थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि एजाज के पॉकेट से बाइक का नौ चाबी बरामद हुआ है. पुलिस की सख्ती के बाद एजाज ने बाइक की चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. — ट्रैक्टर की चोरी में शामिल एजाज ने बाइक ही नहीं, बल्कि ट्रैक्टर की चोरी की भी बात स्वीकार की. बताया कि चोरी किये बाइक व अन्य वाहनों को बेच चुका है. रेल पुलिस ने बाजपट्टी, मेहसौल व डुमरा थाना पुलिस से एजाज के इतिहास को खंगाला तो पता चला कि उसे चोरी में महारत हासिल है. बाइक चोरी के मामले में यह अव्वल रहा है. खास बात यह कि विभिन्न थानों की पुलिस से यह भी बात सामने आयी कि एजाज का पिता खुद चोरी, डकैती व छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम देता था. बताया कि आरोपित को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
BREAKING NEWS
युवक की जेब से बाइक की नौ चाबी बरामद
फोटो नंबर-28 पुलिस गिरफ्त में युवक रेल प्रतिनिधि — पकड़ा गया युवक बाइक चोरी का मास्टर माइंड निकला– एजाज ट्रैक्टर भी चोरी कर बेच चुका हैसीतामढ़ी : स्थानीय जीआरपी ने बुधवार को चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान स्टेशन के प्रतीक्षालय से एक युवक फरार होने की कोशिश की, जिसे एएसआइ वसीम खां ने पकड़ लिया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement