24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा को लेकर गंभीर हो पुलिस : आइएमए

सीतामढ़ी : शहर में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं ने लोगों को अंदर तक हिला कर रख दिया है. सभी वर्ग के लोग भयभीत हो गये है. इससे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जिला शाखा भी अछूता नहीं है. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शहर के व्यवसायी, चिकित्सक व आम लोगों की सुरक्षा को लेकर पुलिस को गंभीर […]

सीतामढ़ी : शहर में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं ने लोगों को अंदर तक हिला कर रख दिया है. सभी वर्ग के लोग भयभीत हो गये है. इससे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जिला शाखा भी अछूता नहीं है. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शहर के व्यवसायी, चिकित्सक व आम लोगों की सुरक्षा को लेकर पुलिस को गंभीर होने का आग्रह किया है. क्या कहते हैं पदाधिकारीएसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ एम ठाकुर ने घटना की निंदा करते हुए हत्या में संलिप्त अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग की है. घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि सुरक्षा को लेकर सभी वर्ग के लोगों में असंतोष का माहौल है. लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है. ऐसे में पुलिस का फर्ज बनता है कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस गंभीर होकर ठोस कदम उठाये. घटना का केंद्र बन चुके दीपक स्टोर वाली गली में पुलिस पिकेट की स्थापना होनी चाहिए. एसोसिएशन के सेक्रेटरी डॉ अनिल कुमार तिवारी ने कहा कि घटना दु:खद व चिंतनीय है. शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस की नियमित तैनाती होनी चाहिए. असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है. सुरक्षा को लेकर पुलिस को योजनाबद्ध तरीके से कारगर उपाय करना चाहिए. इंडियन डेंटल एसोसिएशन, पटना शाखा के सचिव डॉ राकेश आनंद ने भी घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए अपराधियों के शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है. एसोसिएशन के पूर्व सेक्रेटरी डॉ राजेश सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बढ़ते आपराधिक घटनाओं ने स्पष्ट कर दिया है कि अपराधी बेखौफ हो चुके है. उन्हें पुलिस का कोई भय नहीं रह गया है. ऐसा लगता है कि पुलिस उन्हें भयभीत भी नहीं करना चाहती है. पुलिस अगर चाह ले तो अपराध पर अंकुश लगाना कोई बड़ी बात नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें