30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो सगे भाइयों को गोली मारी

सीतामढ़ी: नगर थाना क्षेत्र के रामपुर परोरी पूर्वी में सोमवार की रात अपराधियों ने दो लगे भाइयों को गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी रामसूरत महतो (40) व रामबालक महतो (35) को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया […]

सीतामढ़ी: नगर थाना क्षेत्र के रामपुर परोरी पूर्वी में सोमवार की रात अपराधियों ने दो लगे भाइयों को गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.
जख्मी रामसूरत महतो (40) व रामबालक महतो (35) को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. राम बालक के सिर में गोली लगी है. वहीं, रामसूरत महतो की दायें हाथ में गोली मारी गयी है. सूरत महतो के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोनों भाई घर पर ही किराना की दुकान चलाते हैं.
पुलिस को दिये बयान में राम सूरत महतो ने बताया कि रात करीब नौ बजे दोनों भाई घर में सो रहे थे
इसीबीच, करीब साढ़े 11 बजे अचानक दो व्यक्ति घर में घुस आये. उनमें से एक ने कनपट्टी में पिस्टल सटा दिया. उसने बोला, गांजा बेचते हो. इतने में राम बालक महतो ने एक अपराधी के ऊपर लाठी चला दी. इस पर गुस्साये अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. इसके बाद दूसरे भाई पर भी फायर कर दिया. इससे दोनों जमीन पर गिर पड़े. गोली चलने की आवाज पर घर के अगल-बगल के लोग जुट गये व परिजनों को घटना की जानकारी दी.
परिजन घायलों को निजी वाहन से सीतामढ़ी सदर अस्पताल ले आये, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. लायानगर इंस्पेक्टर रमाकांत सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें