17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिर की जमीन बिक्री को लेकर रोष

फोटो-34 मंदिर परिसर में जमा ग्रामीणसीतामढ़ी : रीगा प्रखंड के भवदेपुर गोट स्थित राधाकृष्ण मंदिर की जमीन को महंत द्वारा बिक्री करने का मामला तूल पकड़ने लगा है. स्थानीय रामउदार दास, शिव कुमार सिंह, राकेश कुमार, राम जन्म राम, कौशलेंद्र कुमार, विनोद सिंह समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद, पटना को आवेदन […]

फोटो-34 मंदिर परिसर में जमा ग्रामीणसीतामढ़ी : रीगा प्रखंड के भवदेपुर गोट स्थित राधाकृष्ण मंदिर की जमीन को महंत द्वारा बिक्री करने का मामला तूल पकड़ने लगा है. स्थानीय रामउदार दास, शिव कुमार सिंह, राकेश कुमार, राम जन्म राम, कौशलेंद्र कुमार, विनोद सिंह समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद, पटना को आवेदन भेज कर मंदिर का निबंधन करते हुए जमीन बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है. इसको लेकर ग्रामीणों की बैठक भी हुई जिसमें मंदिर के महंत की इस कार्रवाई का विरोध करते हुए रोष प्रकट किया गया. ग्रामीणों ने कहा है कि पूर्व काल में मुसमात दर्शन कुंवर के द्वारा दान में दिये गये संपत्ति वीरपुर स्थान के पुराने महंत के नाम से वसीयतनामा के नाम से राजभोग देख रेख के नाम से दिया गया था. जो कुछ समय पूर्व पुराने महंत जी के स्वर्गवास के बाद महंत राधा रमण दास हुए. वे षडयंत्र रच कर एवं अपनी वर्चस्वता दिखा कर सारी जमीन जैसे तैसे ढंग से बिक्री कर दिये हैं. अब सिर्फ मंदिर प्रांगण हीं बचा है जो लगभग 39 डिसमिल की रकवा होगी. जिसमें मंदिर गुंबज आकार है जिसमें मूर्ति स्थापित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें