30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरहा को ले वृद्ध की गयी जान

— टेंपो के पहिया से टूटा गोरहा, जम कर पिटाई– जख्मी वृद्ध की इलाज के लिए जाने के क्रम में मौत– मृतक के भतीजा के बयान पर केस, चार सगे भाई आरोपितसीतामढ़ी : बैरगनिया थाना क्षेत्र के मधुरापुर टोले गोसाईंपुर में गुरुवार की रात गोरहा को लेकर विवाद में एक वृद्ध की जान चली गयी. […]

— टेंपो के पहिया से टूटा गोरहा, जम कर पिटाई– जख्मी वृद्ध की इलाज के लिए जाने के क्रम में मौत– मृतक के भतीजा के बयान पर केस, चार सगे भाई आरोपितसीतामढ़ी : बैरगनिया थाना क्षेत्र के मधुरापुर टोले गोसाईंपुर में गुरुवार की रात गोरहा को लेकर विवाद में एक वृद्ध की जान चली गयी. हुआ यह कि टेंपो का पहिया सड़क पर रखे गोरहा से टकरा कर टूट गया. विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि मारपीट हो गयी, जिसमें जलेश्वर साह(62 वर्ष) को लोहे की पाइप से पिटाई कर लहूलुहान कर दिया गया. गंभीर हालत में इलाज के लिए उसे निजी नर्सिंग होम में भरती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया गया परंतु रास्ते में हीं उसकी मौत हो गयी. नगर थाने की पुलिस ने मृतक के भतीजा के फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें गांव के हीं गुड्डु राय, सुखारी राय, बालो उर्फ राजू राय एवं लालू राय को आरोपित किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. चारों आरोपित सगे भाई हैं.– क्या है पूरा मामलामृतक के परिजन ने पुलिस को बताया कि मृतक अपने रिश्तेदारों के साथ दो टेंपो पर सवार होकर रीगा थाना क्षेत्र के गोविंदफंदह गांव में पुत्र मुकेश कुमार का छेका करने गया था. रात करीब साढ़े आठ बजे वह छेका कर रिश्तेदारों के साथ लौट रहा था. टेंपो का पहिया सड़क पर रखे गोरहा से टकरा गया, जिससे गोरहा टूट गया. महज इतनी सी बात पर गाली-गलौज शुरू हो गया. विरोध करने पर टेंपो घेर कर लोहे की पाइप व लाठी-डंडा से प्रहार कर दिया. जिसमें जलेश्वर साह बुरी तरह लहूलुहान हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें