— आयोग के अध्यक्ष ने बीडीओ को किया सचेत — फर्जी सदस्य की सूचना आयोग को तुरंत देंगे बोखड़ा . खाद्य सुरक्षा आयोग का फर्जी सदस्य कभी भी किसी का भयादोहन कर सकता है. यह फर्जी सदस्य विभिन्न प्रखंडों में घुम-घुम कर कथित तौर पर योजनाओं की जांच कर रहा है. इसका खुलासा खुद आयोग के अध्यक्ष मो अता करीम ने किया है. भ्रमण कार्यक्रम के तहत अध्यक्ष गुरुवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे. वे बीडीओ किशोर कुणाल से मिले. अध्यक्ष ने बीडीओ को बताया कि क्षेत्र में आयोग का फर्जी सदस्य निरीक्षण कर लोगों का भयादोहन कर रहा है. इस तरह की शिकायत मिली है. उन्होंने बीडीओ से कहा कि फर्जी सदस्य की खबर मिलते ही उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले करेंगे. इन फर्जी सदस्यों से आयोग की बदनामी हो रही है. बीडीओ से यह भी कहा कि आयोग के फर्जी सदस्य को कोई तरजीह नहीं देंगे. फर्जी सदस्य के बारे में आयोग को भी तुरंत सूचना देंगे. — दूर होगी खामियां नानपुर . अध्यक्ष श्री करीम ने एसएफसी के स्थानीय गोदाम का निरीक्षण किया. बताया कि खाद्य सुरक्षा बिल से 80 प्रतिशत अवाम को लाभान्वित कराना है. इसमें बहुत सारी खामियां है. उन खामियों को दूर करने की कोशिश की जायेगी. बिना दूर किये सिस्टम में सुधार संभव नहीं है. मौके पर एजीएम जगजीत कुमार भी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
सावधान! घुम रहा आयोग का फर्जी सदस्य
— आयोग के अध्यक्ष ने बीडीओ को किया सचेत — फर्जी सदस्य की सूचना आयोग को तुरंत देंगे बोखड़ा . खाद्य सुरक्षा आयोग का फर्जी सदस्य कभी भी किसी का भयादोहन कर सकता है. यह फर्जी सदस्य विभिन्न प्रखंडों में घुम-घुम कर कथित तौर पर योजनाओं की जांच कर रहा है. इसका खुलासा खुद आयोग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement