17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के बल फसल की लूट

बैरगनिया : नगर पंचायत के वार्ड संख्या-21 वीरती टोला में हथियार के बल पर दो एकड़ में लगी धान एवं गन्ना का फसल लूट का मामला प्रकाश में आया है. खेत मालिक भगवान झा द्वारा डीएम एवं एसपी को सूचना दिये जाने के बाद एसपी के निर्देश पर स्थानीय थाना के अनि हैदर अली पुलिस […]

बैरगनिया : नगर पंचायत के वार्ड संख्या-21 वीरती टोला में हथियार के बल पर दो एकड़ में लगी धान एवं गन्ना का फसल लूट का मामला प्रकाश में आया है. खेत मालिक भगवान झा द्वारा डीएम एवं एसपी को सूचना दिये जाने के बाद एसपी के निर्देश पर स्थानीय थाना के अनि हैदर अली पुलिस बल के साथ पहुंच कर फसल लूट रहे उपद्रवियों को खदेड़ दिया. पुलिस ने एक ट्रैक्टर पर लदा धान जब्त किया है. सदर डीएसपी एमएन उपाध्याय ने बताया कि मामला दो पक्षों के बीच भूमि विवाद का है. पूर्व में भी धान रोपनी के समय विवाद गहराया था, जिसके बाद दो दर्जन लोगों पर धारा 144 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गयी थी. उधर भगवान यादव के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें पचटकी गांव निवासी जगदीश सहनी उर्फ भूरा सहनी, दीपलाल सहनी, अजय सहनी, विलट सहनी, इंदल सहनी के अलावा 50 अन्य को आरोपित किया गया है. फसल लूट की उक्त घटना के बाद तनाव बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें