— पूर्व सीएम को बदलना पड़ा था रास्ता — वादे से मुकर गया पुपरी का प्रशासन पुपरी : प्रखंड के बछाड़पुर गांव के योगेंद्र राम की मारपीट कर हत्या करने के विरोध में गत दिन सड़क जाम करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बता दंे कि गांव के लोगों ने बछाड़पुर हॉल्ट व बिरौली चौक के समीप मुख्य पथ को करीब तीन घंटे जाम कर हत्या में शामिल आरोपितों की गिरफ्तारी एवं मृतक के परिजन को मुआवजा दिलाने की मांग की थी. प्रशासन ने कार्रवाई कर भरोसा दिलाया था और यह भी आश्वासन दिया था कि सड़क जाम करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की जायेगी. एफआइआर की खबर सुनते ही आरोपित अवाक रह गये. — मामले में 16 आरोपित दंडाधिकारी रहे सह मनरेगा के कनीय अभियंता मो आरिफ के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें बछाड़पुर के शत्रुघ्न ठाकुर, राजू पासवान, महेश्वर दास, श्याम साह, किशोरी साह, महेंद्र साह, राकेश ठाकुर, बबलू ठाकुर, बिरौली के चुन्नू पासवान, दिनेश राम, सागर दास, राम रत्न दास, रामाकांत दास, दिनेश मुखिया, पुपरी के राजकुमार मंडल व भोगेंद्र गिरी आरोपित किये गये है. आरोपितों पर सड़क जाम करने व सरकारी कामकाज में बाधा उत्पन्न करने का आरोप है. इतना ही नहीं, पूर्व नीतीश कुमार के मधुबनी जाने के क्रम में रास्ता बदलने पर विवश करने का भी आरोप है. बता दे कि 13 नवंबर की रात कुछ लोगों ने योगेंद्र राम की पिटाई कर दी थी. पीएमसीएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. इसी से आक्रोशित होकर लोगों ने सड़क जाम किया था.
सड़क जाम करने वालों पर प्राथमिकी
— पूर्व सीएम को बदलना पड़ा था रास्ता — वादे से मुकर गया पुपरी का प्रशासन पुपरी : प्रखंड के बछाड़पुर गांव के योगेंद्र राम की मारपीट कर हत्या करने के विरोध में गत दिन सड़क जाम करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बता दंे कि गांव के लोगों ने बछाड़पुर हॉल्ट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement