15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साजिश का शिकार बने योगेंद्र राम

— यह कहना है मृतक योगेंद्र की पत्नी कापुपरी : प्रखंड के बछारपुर गांव में गत दिन मारपीट में जख्मी योगेंद्र राम की इलाज के दौरान मौत हो गयी. सोमवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया. योगेंद्र की मौत से परिवार पर मानों दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. मृतक की पत्नी रेणु देवी का […]

— यह कहना है मृतक योगेंद्र की पत्नी कापुपरी : प्रखंड के बछारपुर गांव में गत दिन मारपीट में जख्मी योगेंद्र राम की इलाज के दौरान मौत हो गयी. सोमवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया. योगेंद्र की मौत से परिवार पर मानों दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. मृतक की पत्नी रेणु देवी का रोते-रोते बुरा हाल है. उसने बताया कि उसके पति साजिश के शिकार बने हैं. एक सुनियोजित साजिश के तहत उसके पति की हत्या की गयी है. बताया कि उसके पति गांव के हीं एक व्यक्ति के यहां हलवाहा का काम करते थे. कुछ दिन पूर्व हलवाहा का काम छोड़ दिये थे. उस दौरान संबंधित व्यक्ति द्वारा उसके पति के साथ गाली-गलौज व मारपीट की गयी थी. बाद में भैंस के विवाद को ले मारपीट की गयी थी और उस दिन जुलूस के बहाने उसके पति पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया और बाद में उनकी मौत हो गयी. मृतक के घर की महिला सोमनी देवी व मृतक की पुत्री ने बताया कि गांव के दबंगों द्वारा योगेंद्र राम की हत्या की गयी है. ग्रामीण दिनेश राम, उमेश राम, जगदीश राम व मानव राम ने बताया कि योगेंद्र तेज-तर्रार व्यक्ति था. समाज की समस्याओं के निदान के लिए बराबर आवाज उठाता था. उक्त लोगों ने मृतक के आश्रित को मुआवजा व हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें