Advertisement
सड़क हादसे में आठ की मौत
सीतामढ़ी/रून्नीसैदपुर : सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर शनिवार की सुबह दो सड़क हादसों में आठ लोगों की मौत हो गयी. इस घटना में महिला समेत नौ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी लोगों में आठ को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. वहीं, दो को बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया […]
सीतामढ़ी/रून्नीसैदपुर : सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर शनिवार की सुबह दो सड़क हादसों में आठ लोगों की मौत हो गयी. इस घटना में महिला समेत नौ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
जख्मी लोगों में आठ को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. वहीं, दो को बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. इनमें से एक महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. एक वृद्ध को परिजन घर ले गये, जहां उसकी भी मौत हो गयी. इसकी सूचना पर पुलिस व अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
अपर थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि चालक की लापरवाही तथा वाहनों की तेज रफ्तार के कारण दुर्घटना हुई है. पहली घटना सुबह चार बजे प्रेमनगर लाइन होटल के पास हुई. नगर के पुरानी बाजार (महावीर स्थान) वार्ड संख्या-11 निवासी श्याम बाबू प्रसाद परिजनों के साथ सूमो गोल्ड (बीआर 06पीबी 3893) पर सवार होकर मुजफ्फरपुर से घर लौट रहे थे.
इसी बीच ट्रक (बीआर 1जी 7139) से सूमो की जोरदार टक्कर हो गयी. श्याम बाबू प्रसाद मुजफ्फरपुर से इलाज करा कर घर लौट रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement