बैरगनिया : नगर पंचायत के सभापति मो. बशीर अंसारी के नेतृत्व वाली टीम का कार्यकाल एक वर्ष पूरा हो गया. इस बीच सभापति व पार्षदों द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र के विकास के लिए कई फैसले लिए गये. इनमें से कई फैसले पर अमल हुए तो उससे अधिक फैसले दफन हो गये.
इन फैसलों पर पहल होती हो शहर के लोगों को काफी लाभ मिलता. नौ जून 12 को सभापति मो. अंसारी ने पदभार संभाला था. शपथ ग्रहण के बाद वादा किया था कि नगर पंचायत का विकास हर क्षेत्र में होगा. इसके लिए वे पूरी कोशिश करेंगे. शहर की साफ- सफाई करा हरित क्रांति लाने की बात कही गयी थी, लेकिन जो वायदे व फैसले एक साल के अंदर पूरे नहीं हुए, उसकी लंबी फेहरिस्त है. वैसे एक सच यह भी है कि उपकरण की खरीद के मामले में नगर पंचायत आगे रहा है.
* जो वादे नहीं हुए पूरे
जो वायदे व बोर्ड के फैसले पूरे नहीं हुए उसमें एक यह भी शामिल है कि बैरगनिया मुख्य मार्ग को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाना था. शहर के लोगों ही नहीं, बल्कि बाहर से शहर में आनेवाले लोगों के लिए भी अतिक्रमण एक गंभीर समस्या बनी रहती है. लेकिन न जाने किस कारण इस गंभीर मुद्दे पर नगर पंचायत गंभीर नहीं है.
फैसला हुआ था वाहन के लिए पार्क की व्यवस्था करने का. यह भी नहीं हुआ. सभी 21 वार्डो में चापाकल लगाने की बात कही गयी थी. न जाने रहनुमा उक्त वादे को क्यों भूल गये. सड़कों को चकाचक रखने का फैसला हुआ था. वह भी कागज में ही सिमट कर रह गया. नाले की साफ-सफाई कराने की बात कही गयी थी. यह भी नहीं हुआ.
फलत: नाले का पानी सड़क पर आ जाता है और बारिश में नाले व सड़क का क्या हाल होता होगा, का अंदाजा लगाया जा सकता है. बहरहाल नगर के विकास की जो रफ्तार है, वह कोई खास नहीं है. अध्यक्ष भले ही कहते हैं कि वे विकास के मामले पर गंभीर हैं. वे एवं उनकी टीम किस हद तक गंभीर है, यह कुछ ही समय बाद सामने आ जायेगा. यह कहना है शहर के लोगों का.
लोगों के अनुसार बरसात से पूर्व नाले की सफाई एवं पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं की गयी तो पूर्व की तरह इस बार भी घर से निकलना दूभर हो जायेगा. इधर, वार्ड पार्षद विश्वनाथ गुप्ता ने नगर परिषद क्षेत्र में एक साल के अंदर कराये गये कार्यो के लिए सभापति एवं उप सभापति जमीरी लाल साह को बधाई दी है.
* एक साल की उपलब्धि
एक साल की उपलब्धि की बाबत सभापति मो अंसारी कहते हैं कि सभी 21 वार्डो में 200 सोलर लाइट लगाये गये. कूड़ादान, सेक्शन मशीन, फॉगिंग मशीन व चलंत शौचालय की व्यवस्था की गयी है. वहीं, पटेल चौक का सौंदर्यीकरण कराया गया है.