सोनबरसा : स्थानीय बाजार चौक स्थित गणपति मोबाइल नामक दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने मोबाइल समेत लगभग 45 हजार की चोरी कर ली.
घटना शुक्रवार देर रात की है. शनिवार की सुबह दुकान का ताला टूटा देखकर प्रोपराइटर अमित कुमार ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बल के साथ पहुंचकर छानबीन की. घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
दुकान से चोरों द्वारा 20 मोबाइल, पांच ब्लूटूथ व तीन स्पीकर समेत अन्य कई सामान चोरी करने की बात कही है. चोरी की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने एसएसबी कैंप से श्वान दस्ता का सहयोग लिया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. चोरी की उक्त घटना से स्थानीय व्यवसायियों में दहशत का माहौल है. व्यवसायियों ने पुलिस से बाजार में चौकसी करने की मांग की है.