वार्ड नंबर-नौ निवासी राजीव पासवान ने दर्ज कराया परिवाद
Advertisement
नपं सभापति समेत पांच के खिलाफ प्रताड़ना का केस
वार्ड नंबर-नौ निवासी राजीव पासवान ने दर्ज कराया परिवाद जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर गाली-गलौज करने का आरोप बैरगनिया : नगर पंचायत के सभापति वीणा देवी समेत पांच के विरुद्ध मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में मुकदमा दर्ज किया गया है. बैरगनिया नगर के वार्ड नंबर-नौ गांधीनगर निवासी राजीव पासवान ने जाति सूचक शब्द […]
जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर गाली-गलौज करने का आरोप
बैरगनिया : नगर पंचायत के सभापति वीणा देवी समेत पांच के विरुद्ध मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में मुकदमा दर्ज किया गया है.
बैरगनिया नगर के वार्ड नंबर-नौ गांधीनगर निवासी राजीव पासवान ने जाति सूचक शब्द कहकर गाली देने व जमीन पर पटक कर मूत्र पिलाने का प्रयास किये जाने व वस्त्र फाड़कर नग्न किये जाने का आरोप लगाते हुये परिवाद-पत्र दायर कराकर सभापति के साथ साथ उनके पुत्र राकेश कुमार, पिंटू कुमार, साहू नगर वार्ड नंबर-नौ निवासी सुबोध गुप्ता व डुमरवाना निवासी राजू कुमार को आरोपित किया है.
वादी ने आरोप लगाया है कि वह पांच जनवरी को नपं सभापति के घर पर पिता के इलाज के लिये चिकित्सक के यहां सिफारिश कराने गया था. वहां जाने पर सभापति ने कहा कि 50 लाख खर्च करके सभापति बनी हूं. सिफारिश के लिये पैसे देने होंगे. जब पैसे देने से इंकार किया तो वहां मौजूद आरोपितों ने जाति सूचक शब्द कह कर गाली देने लगा वही जब ऐसा करने से मना किया तो आरोपितों ने उसे जमीन पर पटक कर मूत्र पिलाने का प्रयास किया. सीजेएम ने बैरगनिया थाना को मामले की प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिया है.
मालूम हो कि छह जनवरी को नपं के सभापति के पुत्र राकेश कुमार ने वादी राजीव कुमार समेत तीन नामजद व तीन से चार अज्ञात के खिलाफ जान मारने की नीयत से हमला किये जाने व रुपये तथा आभूषण छीनने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement