सीतामढ़ी : साइबर क्राइम के तहत लोगों को आर्थिक क्षति पहुंचाने वाले गिरोह के लोगों की नयी-नयी कारस्तानी सामने आने से बैंक के ग्राहकों में धीरे-धीरे भय का माहौल बनता जा रहा है.
Advertisement
नेट बैंकिंग से 10 रुपये भेजा निकाल लिया 71 हजार रुपये
सीतामढ़ी : साइबर क्राइम के तहत लोगों को आर्थिक क्षति पहुंचाने वाले गिरोह के लोगों की नयी-नयी कारस्तानी सामने आने से बैंक के ग्राहकों में धीरे-धीरे भय का माहौल बनता जा रहा है. नया मामला रीगा थाना अंतर्गत रेवासी गांव निवासी अजय कुमार झा के पुत्र अमृतेश कुमार झा से जुड़ा हुआ है. जिन्होंने नेट […]
नया मामला रीगा थाना अंतर्गत रेवासी गांव निवासी अजय कुमार झा के पुत्र अमृतेश कुमार झा से जुड़ा हुआ है. जिन्होंने नेट बैंकिंग से 10 रुपये भेजा, जिसके बाद तुरंत तीन बार साइबर क्राइम करने वाले गिरोह ने उनका 71 हजार रुपये निकाल लिया.
श्री झा ने नगर थाना पुलिस को आवेदन देकर इसकी शिकायत की है. जिसमें बताया गया है कि साइबर फ्राॅड कर युवक के केनरा बैंक खाते से बदमाशों ने गुरुवार की दोपहर 12 बजे के करीब नौकरी का झांसा देकर 71 हजार रुपये की निकासी ऑनलाइन कर लिया. बताया है कि दो जनवरी 20 को करीब 11.47 मिनट पर मोबाइल नंबर 8650998527 से उसके मोबाइल नंबर पर दिल्ली के गुरुगांव सेक्टर नंबर 30 से नेहा शर्मा नाम की लड़की ने फोन किया. बताया कि वह साईन डांट कॉम में काम करती है.
नौकरी के लिए आवेदन करना है तो मोबाइल पर भेजे गए मैसेज के माध्यम से 10 रुपये नेट बैंकिंग से भेज दें. नेट बैंकिंग से दस रुपये भेजने के तुरंत बाद तीन बार में 71 हजार रुपये की निकासी कर लिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement