22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट की वारदातों से दहशत, ताबड़तोड़ हो रहीं घटनाएं

व्यापारी व बैंककर्मी समेत आमलोग भी दहशत में सीतामढ़ी : थानाध्यक्षों की लापरवाह कार्यशैली के कारण जिले में लूट की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्ध हो रही है. व्यापारी व बैंक कर्मियों समेत आमलोगों में भी दहशत का माहौल है.रात के सन्नाटों के अलावा दिन के उजाला का सफर भी लोगों को खतरनाक लग रहा हैं. […]

व्यापारी व बैंककर्मी समेत आमलोग भी दहशत में

सीतामढ़ी : थानाध्यक्षों की लापरवाह कार्यशैली के कारण जिले में लूट की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्ध हो रही है. व्यापारी व बैंक कर्मियों समेत आमलोगों में भी दहशत का माहौल है.रात के सन्नाटों के अलावा दिन के उजाला का सफर भी लोगों को खतरनाक लग रहा हैं. सीधे तौर पर कहा जाए तो विभिन्न बाइकर्स गैंग का आतंक लोगों के सर पर चढ़ कर बोल रहा हैं.

सिर्फ नगर सर्कल में लूट का आंकड़ा चौंकाने वाला है. दिलचस्प बात यह भी है कि अधिकांश घटनाएं नगर व मेहसौल ओपी क्षेत्र से महज एक से दो किमी के अंदर शहर के बीचो-बीच की है. रविवार की देर रात की घटना भी शहर के कारगिल चौक के समीप बाइपास रोड की हैं.

जहां संतोष को गोली मार कर लूट का शिकार बनाया गया. दुर्भाग्य की बात यह रही कि घटना के बाद सोमवार की सुबह तक नगर व मेहसौल ओपी पुलिस क्षेत्र की जवाबदेही तय करने में लगी रही. जिसका परिणाम रहा कि घटना को अंजाम देने वाले बदमाश आसानी से भूमिगत हो गये और पुलिस हाथ मलती रह गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें