बेला : थाने की पुलिस ने बहुअरवा गांव में अवैध संबंध का विरोध करने पर सोनी कुमारी की हत्या मामले में गिरफ्तार पति चंदन कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
Advertisement
सोनी के हत्यारोपितों की गिरफ्तारी को छापेमारी
बेला : थाने की पुलिस ने बहुअरवा गांव में अवैध संबंध का विरोध करने पर सोनी कुमारी की हत्या मामले में गिरफ्तार पति चंदन कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि हत्या में आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. इस मामले में मृतका के पिता […]
थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि हत्या में आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. इस मामले में मृतका के पिता परिहार थाना क्षेत्र के नोनाही गांव निवासी सुबोध नारायण सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें चंदन कुमार के अलावा मृतका की जेठानी रजनी देवी, सास शकुंतला देवी, इंद्रेश कुमार एवं थाना क्षेत्र के फुलहट्टा गांव निवासी गगनदेव यादव के पुत्र सुनील कुमार यादव को आरोपित किया है. मालूम हो कि सोनी कुमारी की गला काटकर हत्या करने के बाद साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को ईंख के खेत में गाड़ दिया था. पुलिस की गिरफ्त में आये चंदन से जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो हत्या का मामला सामने आया.
उसकी निशानदेही पर ही शव की बरामदगी की गयी थी. मृतका के पिता ने प्राथमिकी में चंदन का उसकी भाभी रजनी देवी के साथ अवैध संबंध को लेकर सोनी की हत्या करने का आरोप लगाया है. रजनी देवी का पति जसपाल महतो बाहर मजदूरी करता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement