सोनबरसा : थाना क्षेत्र के परछिया गांव के समीप रविवार की देर शाम एनएच 77 पर बड़ी दुर्घटना में मारुति कार (बीआर 06बीयू 0758) सड़क से आठ फीट नीचे पलट गयी.
हालांकि हादसे में चालक व सवार बाल-बाल बच गया. दुर्घटना के बाद चालक व सवार कार छोड़कर भाग निकला. दुर्घटनाग्रस्त कार सीतामढ़ी से सोनबरसा की तरफ आ रही थी. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष राकेश रंजन पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन की. थानाध्यक्ष ने बताया कि चुकी कार से किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ, इस कारण सनहा दर्ज कर कार को छोड़ दिया गया.