7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिनदहाड़े कबाड़ व्यवसायी को गोली मार कर बाइक छीनी, स्थिति गंभीर

गोली से जख्मी ललन साह शहर के लक्ष्मणानगर के हैं रहनेवाले अपाचे बाइक पर सवारथे दो अपराध जलाभिषेक कर पत्नीके साथ ससुराल जारहे थे पीड़ित सीतामढ़ी :जिले के रीगा थाना क्षेत्र के बगही पावर हाउस के समीप सोमवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने कबाड़ा व्यवसायी ललन साह (45) पिता राजनारायण साह को गोली मारकर उनकी बाइक […]

गोली से जख्मी ललन साह शहर के लक्ष्मणानगर के हैं रहनेवाले

अपाचे बाइक पर सवारथे दो अपराध
जलाभिषेक कर पत्नीके साथ ससुराल जारहे थे पीड़ित
सीतामढ़ी :जिले के रीगा थाना क्षेत्र के बगही पावर हाउस के समीप सोमवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने कबाड़ा व्यवसायी ललन साह (45) पिता राजनारायण साह को गोली मारकर उनकी बाइक छीन ली.
खून से लथपथ श्री साह को इलाज के लिए शहर के नंदीपत मेमोरियल हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि अपाचे बाइक पर सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि जख्मी व्यवसायी को हाथ व सीने में तीन गोली लगी है.
सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ डॉ कुमार वीर धीरेंद्र, नगर थानाध्यक्ष प्रभास रंजन सक्सेना, रीगा थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया हॉस्पीटल पहुंचकर वारदात की प्रत्यक्षदर्शी पप्पू देवी (व्यवसायी की पत्नी) से पूछताछ कर रही है. पीड़ित मूल रुप से सुरसंड थाना क्षेत्र के मतौना गांव का रहनेवाला है. वह पत्नी व बच्चों के साथ शहर के रिंग बांध लक्ष्मणानगर वार्ड नंबर-17 में रहकर कबाड़ा का व्यवसाय करता है. फिलहाल उसका ऑपरेशन चल रहा है.
32 घंटों के भीतर बाइक छीनने की दूसरी घटना: जिले में अपराधियों का खौफ किस कदर सिर चढ़कर बोल रहा है, इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पिछले 32 घंटों के भीतर दु:साहसी अपराधियों ने गोली मारकर बाइक छीनने की दूसरी घटना को अंजाम दिया है.
रविवार की सुबह लगभग 6.30 बजे अपराधियों ने बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बोहा वासुदेवपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास नानपुर थाना क्षेत्र के सियारी गांव निवासी मो जुनैद को गोली मारकर उसकी बाइक छीन ली थी. पुलिस उक्त घटना में शामिल अपराधियों को अभी चिह्नित हीं कर रही है कि बगही पावर हाउस के समीप दूसरी घटना को अंजाम देकर अपराधियों ने पुलिस के समक्ष बड़ी चुनौती प्रस्तुत की है.
भूमि विवाद के एंगल पर भी पुलिस कर रही जांच: व्यवसायी को गोली मारकर जख्मी किये जाने की घटना को पुलिस भूमि विवाद की आशंका से इनकार नहीं कर रही है. सदर एसडीपीओ डॉ कुमार वीर धीरेंद्र ने रीगा थानाध्यक्ष को इस एंगल पर भी जांच-पड़ताल करने का निर्देश दिया है. जानकारी के अनुसार, जख्मी व्यवसायी का उसके ससुराल(कटहारा) में भी जमीन को लेकर झंझट चल रहा है.
इसके अलावा शहर के रिंग बांध लक्ष्मणानगर मोहल्ले में हाल के दिनों में कुछ लोगों से व्यवसायी का भूमि विवाद सामने आया था. मामला पुलिस के संज्ञान में भी आयी है. हालांकि बाइक लूट की घटना से एंगल दूसरी तरफ भी मुड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें