27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तलवार व राॅड से किया ताबड़तोड़ हमला अकरम की मौत से टूटा दुखों का पहाड़

िहंसक झड़प : परिहार थाना क्षेत्र के सुतिहारा गांव में दो गुटों में भिड़ंत, पुलिस कर रही कैंप सीतामढ़ी/परिहार :मृतक के भाई ने बताया कि गुरुवार की देर शाम मो अरमान अपने भाई मो अरमान के साथ बाइक से बकरीद का सामान खरीदकर घर लौट रहा था. शाम लगभग सात बजे गांव के पास पहुंचने […]

िहंसक झड़प : परिहार थाना क्षेत्र के सुतिहारा गांव में दो गुटों में भिड़ंत, पुलिस कर रही कैंप

सीतामढ़ी/परिहार :मृतक के भाई ने बताया कि गुरुवार की देर शाम मो अरमान अपने भाई मो अरमान के साथ बाइक से बकरीद का सामान खरीदकर घर लौट रहा था. शाम लगभग सात बजे गांव के पास पहुंचने पर लाठी-डंडा, फरसा, तलवार व राड से लैस आरोपितों ने अचानक हमला कर दिया. दोनों भाइयों ने भागकर घर पहुंचा. पीछा कर रहे उक्त लोगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडा, तलवार, रॉड व फरसा से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
बीच-बचाव करने के क्रम में पिता व अन्य भाई भी लहूलुहान होकर गिर पड़ा. बताया जाता है कि हमलावरों ने अकरम को घेर लिया तथा रॉड व लाठी से बुरी तरह पिटाई करने लगा. उसे तब तक पीटा जाता रहा, जब तक कि वह अधमरा नहीं हो गया. उसके बचाव में जब कुछ ग्रामीण दौड़े तो सभी हमलावर भाग निकला. हमले में बुरी तरह घायल मृतक के पिता मो अब्दुल रहीम की स्थिति गंभीर बनी है. वहीं अकरम की मृत्यु पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
सूचना के तीन घंटे बाद पहुंची पुलिस
स्थानीय थाने की लेट-लतीफी को लेकर मृतक व घायलों के परिजनों में पुलिस के प्रति गहरा आक्रोश दिखा. खासकर परिहार थानाध्यक्ष राकेश कुमार के खिलाफ परिजनों ने गुस्सा दिखाया. परिजन का आरोप है कि पुलिस घटना के तीन घंटे बाद पहुंची है, जबकि थाना को पहले हीं सूचना भेज दी गयी थी. परिजन का कहना था कि अगर पुलिस सक्रियता दिखाती तो अकरम की जान बच सकती थी. परिवार के लोग चीखते चिल्लाते रहे, लेकिन पुलिस वक्त पर नहीं पहुंच सकी और हमले में बुरी तरह घायल अकरम ने दम तोड़ दिया.
जानकारी के बावजूद पुलिस का वक्त पर नहीं पहुंचना सवाल खड़े करता है. परिजन का यहां तक आरोप था कि उन्हें मजबूरी में इलाज के लिए सुरसंड जाना पड़ा. सीतामढ़ी जानेवाली रोड को आरोपितों द्वारा जान बुझकर जाम कर दिया गया था. शिकायत पर थानाध्यक्ष को सदर डीएसपी की फटकार भी सुननी पड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें