सीतामढ़ी : जिले के मेजरगंज थाना क्षेत्र के भलुअहिया गांव में मंगलवार की देर शाम केस सुलह करने से इनकार करने पर एक किन्नर को मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी सपना रानी को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. नगर थाने की पुलिस ने पीड़ित का बयान दर्ज किया है.
जिसमें पति संतोष कुमार सिंह एवं ससुर रामविलास सिंह को आरोपित किया है. कहा है कि उसकी शादी संतोष के साथ हुई थी. पति व ससुर उसे प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया. इसको लेकर उसने न्यायालय में मुकदमा भी दर्ज कराया है. आरोपित केस में सुलह करने को लेकर अक्सर दबाव बनाता है. इनकार करने पर दोनों ने लाठी-डंडा से प्रहार कर जख्मी कर दिया.