घटना नगर थाना क्षेत्र के भिसा
Advertisement
टाइगर मोबाइल के दो जवानों को पीटा
घटना नगर थाना क्षेत्र के भिसा गांव के समीप की ड्यूटी समाप्ति के बाद कर रहे थे गोरखधंधे ग्रामीणों के उग्र तेवर को देख एक जवान हुआ फरार मारपीट में एक जवान का पिस्टल हुआ गायब सीतामढ़ी/डुमरा : नगर थाना व व्यवहार न्यायालय में प्रतिनियुक्त पैंथर मोबाइल के तीन जवानों को रविवार की रात ग्रामीणों […]
गांव के समीप की
ड्यूटी समाप्ति के बाद कर रहे
थे गोरखधंधे
ग्रामीणों के उग्र तेवर को देख
एक जवान हुआ फरार
मारपीट में एक जवान का
पिस्टल हुआ गायब
सीतामढ़ी/डुमरा : नगर थाना व व्यवहार न्यायालय में प्रतिनियुक्त पैंथर मोबाइल के तीन जवानों को रविवार की रात ग्रामीणों के गुस्से का शिकार होना पड़ा. ग्रामीणों के उग्र तेवर को देख कर शिब्बू नामक एक जवान ने भाग कर अपनी जान बचायी. वहीं नगर थाना में तैनात दो जवान अभिजित व प्रवीण ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गये. जिसे ग्रामीणों ने जम कर धुनने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. इस दौरान अभिजित नामक एक जवान का लोडेड पिस्टल गायब हो गया. हालांकि सोमवार को ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने ने झाड़ी से पिस्टल बरामद कर ली.
क्या है मामला
सीतामढ़ी शहर व डुमरा को मिलेगी 24 घंटे बिजली
बोले अधिकारी
इस संबंध में कार्यपालक अभियंता कुंदन कुमार ने बताया की 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने की दिशा में कार्ययोजना तैयार किया गया है. इसमें आगामी कुछ दिनों में प्रयास होगा की शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे आपूर्ति की जाये. वही बड़ी बाजार व पुराने सीओ कार्यालय के समीप सब स्टेशन तैयार होते ही 24 घंटे निर्बाध बिजली दी जाएगी.
कुंदन कुमार, कार्यपालक अभियंता
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement