सीतामढ़ी : पुपरी तथा नानपुर थाने की पुलिस ने शनिवार की रात कोयली गांव में छापेमारी कर अंतरजिला लुटेरा गिरोह का परदाफाश किया है. पुलिस ने लूट के जेवरात व बाइक के साथ तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों में कोयली का लक्ष्मी दास, इंद्रजीत राय व दरभंगा जिले के जाले थाना क्षेत्र के देवरा बंदौली का मो अरमान शामिल है.
एसपी पंकज सिन्हा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से 30 मई की शाम आवापुर के आभूषण व्यवसायी चंदन कुमार से लूटी गयी चार किलोग्राम चांदी व 16 ग्राम सोने के जेवरात के अलावा हीरो होंडा पैशन प्रो बाइक (बीआर06वाइ 1795) बरामद किया गया.
छापेमारी में पुलिस को लूट में इस्तेमाल हीरो होंडा पैशन प्लस बाइक (बीआर30 एफ 1734) भी बरामद हुआ है. एसपी ने बताया कि इन अपराधियों ने बछाड़पुर कब्रिस्तान के पास से आभूषण व्यवसायी को चाकू मारकर घायल करने के बाद उक्त बाइक छीना था. बाइक की डिक्की में सोना-चांदी के आभूषण रखे थे.
लूट की घटना के बाद अपराधियों की टोह में पुपरी व नानपुर थाना पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही थी. पुलिस को सूचना मिली कि लूटी गयी सामग्री कोयली के लक्ष्मी दास के यहां रखी गयी है. पुपरी थानाध्यक्ष रीता कुमारी, नानपुर थाना के एसआई वरुण कुमार तिवारी तथा छोटन कुमार के साथ पुलिस टीम को लगाया गया.
पुलिस ने लक्ष्मी दास के घर छापेमारी कर लूटे गये जेवरात के साथ उसे दबोच लिया. उसकी निशानदेही पर उक्त दोनों अपराधियों को भी आम के बगीचा से गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी ने बताया कि लूट में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसपी ने छापेमारी दल में शामिल पुलिस कर्मियो को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.
* आभूषण व्यवसायी से लूटे जेवरात व बाइक बरामद
* कई मामलों में तलाश रही थी पुलिस
* छापेमारी टीम को एसपी करेंगे पुरस्कृत