बथनाहा(सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव के समीप एनएच-77 पर मंगलवार को एक अनियंत्रित पलटने से टेंपो में सवार एक किशोर की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि, मृत किशोर की मां समेत दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
Advertisement
टेंपो पलटने से किशोर की मौत
बथनाहा(सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव के समीप एनएच-77 पर मंगलवार को एक अनियंत्रित पलटने से टेंपो में सवार एक किशोर की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि, मृत किशोर की मां समेत दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वहीं, मौका पाकर अज्ञात टेंपो चालक फरार हो गया. थानाध्यक्ष प्रभात […]
वहीं, मौका पाकर अज्ञात टेंपो चालक फरार हो गया. थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि मृत किशोर की पहचान थाना क्षेत्र के लछुआ गांव निवासी विनोद महतो के करीब 12 वर्षीय पुत्र राजन कुमार के रूप में की गयी है. घटना में मृत किशोर की मां कमली देवी व एक अन्य रिश्तेदार सहियारा थाना क्षेत्र निवासी मुकेश महतो गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए शहर के एक निजी क्लिनिक में भरती कराया गया है. थानाध्यक्ष श्री सक्सेना ने बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के अनुसार टेंपो सोनबरसा की तरफ से सीतामढ़ी की ओर जा रही थी.
इसी क्रम में धरमपुर गांव के समीप एनएच पर अनियंत्रित होकर टेंपो पलट गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लेने के साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षतिग्रस्त टेंपो को जब्त कर थाने में रखी गयी है. परिजन से बयान लेने की कोशिश की जा रही है. बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement