30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीतलहर जारी, घरों में दुबकने को मजबूर लोग

सीतामढ़ी : जिले में मंगलवार को भी शीतलहर जारी रहा. सर्द पछिया हवा के चलते बढ़ी कनकनी ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी है. लोगों को कामों पर निकलने में परेशानी हो रही है. कड़ाके की ठंड ने लोगों की जिंदगी की रफ्तार को कम कर दिया है. सड़कों पर आम दिनों की अपेक्षा यातायात […]

सीतामढ़ी : जिले में मंगलवार को भी शीतलहर जारी रहा. सर्द पछिया हवा के चलते बढ़ी कनकनी ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी है. लोगों को कामों पर निकलने में परेशानी हो रही है. कड़ाके की ठंड ने लोगों की जिंदगी की रफ्तार को कम कर दिया है. सड़कों पर आम दिनों की अपेक्षा यातायात में कमी देखी जा रही है.

वहीं, बाजारों में भी भीड़ कम उमड़ रही है, जिसके चलते शहर के व्यवसायियों को ग्राहकों का इंतजार करते देखा जा रहा है. ठिठुरन के चलते बस पड़ावों व रेलवे स्टेशनों पर भी यात्रियों की संख्या में कमी दर्ज की जा रही है. शाम ढ़लते ही वातावरण में घना कोहरा छा जाता है, जिससे शहर से गांवों तक का सफर यात्रियों को भारी पड़ रहा है. घने कोहरे के चलते दुर्घटना के डर से वाहनों की रफ्तार में काफी कमी आ गयी है. वाहनों को बैल गाड़ी रफ्तार में चलते देखा जा रहा है. घना कोहरा के चलते ट्रेनों की रफ्तार पर भी प्रभाव पड़ा है.
ठंड के चलते लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गये हैं. पिछले कई दिनों से जिले के लोग धूप खिलने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन पिछले कई दिनों से धूप नहीं निकलने से लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. लोग दिन भर अलाव तापने को मजबूर है. ठंड के चलते काम-काज पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है. किसानों को भी सुबह-सुबह खेतों में जाना मुश्किल हो रहा है. महिलाओं की भी परेशानी बढ़ गयी है.
महिलाओं को बच्चों व बुजुर्गों की सेहत की चिंता सताने लगी है. धूप नहीं निकलने से सबसे अधिक परेशानी गृहिणियों की बढ़ गयी है. कपड़े सुखाने के लिए महिलाओं को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. शीतलहर ने सबसे अधिक मवेशियों, आवारा पशुओं, फुटपाथी गरीबों व यात्रियों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें