31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग लगने से सात एकड़ गन्ने की फसल बर्बाद

मेजरगंज : थाना क्षेत्र के कुआरी मदन टोला के समीप एक के खेत में आग लगने से देखते ही देखते बगल के एक दर्जन गन्ने के खेतों में लगी फसल जल गयी. स्थानीय ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं, सूचना पर पहुंची अग्निशामक दस्ता के सहयोग से आग बुझाने […]

मेजरगंज : थाना क्षेत्र के कुआरी मदन टोला के समीप एक के खेत में आग लगने से देखते ही देखते बगल के एक दर्जन गन्ने के खेतों में लगी फसल जल गयी. स्थानीय ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

वहीं, सूचना पर पहुंची अग्निशामक दस्ता के सहयोग से आग बुझाने में काफी मदद मिली. बताया गया कि जब तक आग पर काबू पाया जाता स्थानीय व किसान सुरेंद्र चौधरी, राजेंद्र राय, भिखारी राय, रामभरोस चौधरी, राजदेव राय व कृष्णनंदन चौधरी के खेतों में लगे लाखों की ईख की फसल नुकसान हो गया. उक्त किसानों ने बताया कि करीब सात एकड़ में लगे ईख की फसल जल गया है.
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे सीओ अमरनाथ चौधरी ने घटना स्थल के निरीक्षण के बाद पीड़ितों को उचित मुआवजा दिलाने की बात कही. इधर, थाना क्षेत्र के डुमरी खुर्द गांव में सोमवार की आधी रात को स्थानीय विजय साह के आटा चक्की मिल वाली घर में आग लग गयी, जिससे घर में रखे लाइट एंड साउंड व जेनेरेटर समेत दो लाख से अधिक की संपत्ति जल कर राख हो गयी. इस संबंध में पीड़ित विजय साह ने सीओ को आवेदन देकर सहायता की गुहार लगाया है.
दुकान में आग लगने से दो लाख की क्षति : चोरौत . प्रखंड क्षेत्र के यदुपट्टी पंचायत के वार्ड पांच स्थिति किराना दुकान में सोमवार की देर रात आग लगने से लाखों की संपत्ति जल कर खाक हो गया. जानकारी के अनुसार रात के करीब एक बजे पड़ोसी बृजनंद हाथी द्वारा शोर मचाने पर दुकानदार व आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास किया. तब तक दुकान में रखा सारा सामान जल कर राख हो चुका था. दुकानदार श्री हाथी ने बताया कि दुकान में करीब दो लाख का समान था जो पूर्णतः जल कर खाक हो हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें